सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि योगी सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हुई थी. सरकार के लचर रवैये के कारण ही सहारनपुर में हिंसक वारदात हुई.

कानून व्यवस्था का बुरा हाल:

  • मायावती ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है.
  • उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था दुरुस्त होती तो पलायन न होते.
  • बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएगी.
  • दलितों का शोषण हुआ है.
  • योगी सरकार जातीय और राजनैतिक द्वेष पर आधारित होकर सरकार चला रही है.
  • हम इसके खिलाफ हैं और न्याय के लिए हम लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
  • सरकार के रवैये को देखते हुए पीड़ितों की मदद के लिए बसपा आगे आयेगी.
  • योगी सरकार ने जिस प्रकार से रवैया अपनाया है वो निंदा के पात्र ही है.
  • योगी सरकर में ज्यादती हुई और लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
  • हम उन लोगों की मदद करेंगे और उनकी लड़ाई में हमारे कार्यकर्ता उनके साथ हैं.
  • न्याय न मिलने की स्थिति में धरना प्रदर्शन नहीं करना है.
  • विधायकों की मदद से उनकी समस्या को विधानसभा में उठाना होगा.
  • मायावती ने कहा कि बसपा के कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद को आगे आयें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें