स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण के 125 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से पूरे देश को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने देश में खाने को लेकर मचे घमासान पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि क्या खाना है क्या नहीं खाना है, ये हमारी परंपरा नहीं है. जबकि पीएम मोदी के भाषण पर बसपा सुप्रीमो (mayawati counters pm modi) ने हमला बोला है.

पीएम मोदी ने कहा था कि अगर हम स्वच्छ देश नहीं बना सकते तो क्या हमें वन्दे मातरम कहने का हक है?

बसपा का पीएम मोदी के भाषण पर पलटवार:

  • इस बयान को लेकर बसपा की तरफ से प्रतिक्रिया आई है.
  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री राजनैतिक फायदे के लिए वन्देमातरम का प्रयोग कर रहे हैं.
  • वन्दे मातरम का सम्मान बरक़रार रहना चाहिए.
  • लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री इसका राजनीतिकरण कर रहे हैं.
  • मायावती ने कहा कि सूखे उपदेशों और झूठे आश्वासनों से देश नहीं बनता है.
  • अच्छे कर्मों और अच्छी नीति से देश बनता है.
  • चुनावी स्वार्थ में बीजेपी वन्दे मातरम का प्रयोग कर रही है.
  • वहीँ मायावती ने प्रद्युम्न की हत्या के मामले को भी गंभीर बताया.
  • उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच होनी चाहिए.

 हमें वंदे मातरम् कहने का हक है ?

  • स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण के 125 साल पूरे होने के अवसर पर पीएम मोदी राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन से देश को संबोधित किया.
  • इस मौके पर पीएम मोदी गंदगी फैलाने वालों पर जमकर बरसे.
  • पीएम मोदी ने कहा कि वंदे मातरम् सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
  • उन्होंने पूछा क्या हमें वंदे मातरम् कहने का हक है ?
  • कहा कि ऐसे लोग जो गंदगी फैलाते हैं, उन्हें वंदे मातरम् बोलने का कोई हक नहीं है.
  • जो लोग पान की पिचकारी करते हैं, उन्हें भी वंदे मातरम् कहने का हक नहीं है.
  • धरती पर पान की पिचकारी फेंकने वालों को ‘भारत माता की जय’ बोलने का हक नहीं है.
  • हम सफाई करें या ना करें लेकिन हमारी ‘भारत माता’ को गंदा करने का अधिकार किसी को नहीं है.
  • लोग कहीं जाते हैं और सफाई देखते हैं तो कहते हैं कि ‘लग नहीं रहा कि हिंदुस्तान है’.
  • सफाई करने वाले लोग भारत माता की सच्ची संतान हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें