Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी: मायावती

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के जीत के बाद अराजकतत्वों ने लेनिन की मूर्ति तोड़ दी थी। जिसके बाद सियासी माहौल गर्म हो गया था। वहीं दूसरी तरफ कोलकता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ने के बाद उनके मुँह पर कालिख पोत दी। वहां पर कुछ लोगों ने एक पोस्टर लिखकर छोड़ा है, जिसमें बांग्ला भाषा में लिखा गया है कि यह लेनिन की मूर्ति तोड़ने का बदला है. वहीँ अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने देश भर में मूर्ति तोड़ने की घटनाओं की कड़ी निंदा और आलोचना की है.

 कहा- यह सब गलत और घृणित कृत्य

आपको बता दें कि देश भर में लेनिन की मूर्ति तोड़ने के बाद से ही सियासी माहौल तेजी से गर्माता चला जा रहा है. इसी कर्म में एक के बाद एक मूर्ति तोड़ने की घटनाएं सामें आती चली जा रही हैं.

वहीँ अब मूर्ति तोड़ने की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि यह सब गलत और घृणित कृत्य अपने देश के लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक सद्भाव को कमजोर कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसकी चपेट में उत्तर प्रदेश भी आ गया है. मेरठ में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा कुछ जातिवादी और असामाजिक तत्वों ने तोड़ दी है.

डॉयल 100 की गाड़ियों में महिला पुलिसकर्मी तैनात, DGP ने दिखाई हरी झंडी

आगे उन्होंने कहा कि वह ऐसे तत्वों के विरुद्ध प्रदेश की सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करती है.यूपी सहित पूरे देश में दलितों एवं अन्य पिछड़े वर्गों से जुड़े महान संतों, महापुरुषों की प्रतिमाओं को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र और राज्यों की सरकारें विशेष ध्यान दें. जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, उनकी सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं.

बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा केवल हवा हवाई बयानबाजी से काम नहीं चलेगा. अगर कार्रवाई नहीं होती है तो स्पष्ट हो जाएगा कि देश में बीजेपी व आरएसएस के षड्यंत्र के तहत ही ये घृणित कार्य करवाया जा रहा है.

आपको बता दें कि मायावती ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा कि सरकारें केवल खोखली बातें न करें. महिलाओं के सम्मान, तरक्की व सुरक्षा को हर स्तर पर मजबूत करें.

अतीक के बेटे का दावा, बसपा ने सपा को नहीं हमें दिया है समर्थन

Related posts

प्रमुख सचिव और मंत्रियों के फर्जी लेटरपैड से जालसाजी, FIR दर्ज

Sudhir Kumar
6 years ago

यूपीओआरजी की खबर पर प्रशासन की लगी मुहर ।

Desk
4 years ago

क्षेत्रीय पार्टियों में चलती है एक व्यक्ति की तानाशाहीः एसपी सिंह बघेल

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version