उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती की मेरठ में आज पहली चुनावी रैली है. हालांकि बसपा सुप्रीमो के मेरठ पहुँचने में अभी थोडा वक़्त है लेकिन इसके बावजूद इस रैली में अभी से जनसैलाब उमड़ पड़ा है. बता दें की बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है. इसलिए चुनाव रैली की रणनीति इस तरह से बनाई गई है की एक ही रैली से ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया जा सके. बात दें कि मेरठ रैली से 10 विधानसभा सीटों पर फोकस करते हुए प्रचार किया जायेगा. इस रैली में बसपा सुप्रीमो मेरठ की सात सीटों मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट, हस्तिनापुर, सरधना, सिवालखास, किठौर पर एक साथ प्रचार करेंगी. वहीँ इस रैली से ही बागपत जिले की तीनों सीटों बागपत, छपरौली और बड़ौत विधानसभा के लिए भी बसपा सुप्रीमो प्रचार करेंगी.

[ultimate_gallery id=”51835″]

रैली में सुरक्षा के ये हैं पुख्ता इन्तेजाम

  • एसपी सिटी मेरठ आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि रैली स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से तीन एडिशनल एसपी, 10 डिप्टी एसपी, 12 थाना प्रभारी, 300 पुलिसकर्मियों के अलावा दमकल, डॉग स्क्वाएड और बम निरोधक दस्ता तैनात रहेगा.
  • एक कंपनी पीएसी और पैरा मिलेट्री फोर्स को रिजर्व में रखा गया है.
  • पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगी.
  • रैली स्थल के पास ही हैलीपैड बनाया गया है.
  • हैलीपैड और मंच के आसपास बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी.

ये भी पढ़ें :नसीमुद्दीन सिद्दीकी मुरादाबाद के दौरे पर, जनसभा को करेंगे संबोधित!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें