Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मायावती ने भरा 1. 68 करोड़ रुपये बिजली का बिल

Mayawati paid Rs. 1.68 crores electricity bill in lucknow

Mayawati paid Rs. 1.68 crores electricity bill in lucknow

राज्य संपत्ति विभाग की ओर से बकाया बिजली बिल चुकाने के दबाव के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने 30 मार्च को 1.68 करोड़ रुपए का भुगतान लेसा को किया। यह रकम तीन बिजली कनेक्शन पर बकाये की है। लेसा ने चेक लेने के बाद 9 दिन से कटे पड़े गेस्ट हाउस के दो कनेक्शन को जोड़ा। यब जाकर गेस्ट हॉउस रोशन हुआ।

जानकारी के मुताबिक, मायावती के माल एवेन्यू स्थित आवास पर स्टेट ऑफिसर यूपी के नाम से बिजली कनेक्शन है। इस आवास पर काफी लंबे समय से बिजली बिल नहीं भरा था। बकाया रकम 94,41,241 रुपए पहुंच गई थी। लेसा ने बिल का पेमेंट ना होने पर बिजली काटने का अल्टीमेटम दिया था। वही लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित बसपा के गेस्ट हाउस पर राज्य संपत्ति अधिकारी के नाम से दो बिजली कनेक्शन हैं।

इन पर क्रमशः 45,69, 719 रुपए एवं 27,99,768 रूपये का बिल कनेक्शन के समय से ही बाकी था। लेसा के निजीकरण का विरोध करने वाली संघर्ष समिति ने 23 मार्च को गेस्ट हाउस की बिजली काट दी थी। शासन की पैरवी पर लेसा ने सभी सरकारी कनेक्शन का बिल चुकाने के आश्वासन पर जोड़ा था। लेकिन बसपा गेस्ट हाउस के कनेक्शन को नहीं जोड़ा था। गेस्ट हाउस में 9 दिन तक अंधेरा रहा। इसके बाद मायावती ने 30 मार्च को बकाया बिल के मद में दो चेक लेसा को सौंपे। इसकी पुष्टि के अधिकारी ने की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि चेक लेने के बाद 30 मार्च की शाम ही गेस्ट हाउस बिजली जोड़ दी गई थी।

ये भी पढ़ें- ‘Fool day’ को ‘Cool day’ के रूप में मना रहा विजय श्री फाउंडेशन ‘प्रसादम सेवा’

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने सुबह तड़के ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ का औचक निरीक्षण किया

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में पेड़ से टकराई बेकाबू कार, 6 लोगों की मौत

Related posts

सम्पूर्ण पुलिस परिवार पीड़ित परिजनो के साथ: डीजीपी ओपी सिंह

UP ORG DESK
5 years ago

हनुमानगढ़ी से जुड़े साधु अनिल दास का अश्लील फोटो हुआ वायरल

Bharat Sharma
6 years ago

बहन और सम्बंधियों की नियुक्ति कराने वाले बीएसए पर जांच के आदेश

Short News
6 years ago
Exit mobile version