उत्तर प्रदेश चुनाव की शुरूआत 11 फरवरी से हो चुकी है। आज 15 फरवरी को यूपी में दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। वहीं प्रदेश में आगामी चरणों में राजनीतिक दल अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे हुए है। बुधवार को तीन राजनीतिक दलों के बड़े नेता एक समय पर बाराबंकी में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे।

दिग्गजों का जनसभा कार्यक्रम

  • बाराबंकी जिला बुधवार को यूपी चुनाव का असली दंगल मैदान बनने वाला है।
  • क्योंकि यहां एक समय पर तीन दिग्गजों की जनसभा होनी है।
  • इन दिग्गजों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम शामिल है।
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह 1 बजे बाराबंकी के हैदरगढ़ में जनसभा संबोधित करेंगे।
  • वहीं मायावती बाराबंकी के भीमनगर में 1 बजे जनसभा संबोधित करेंगी।
  • साथ ही राहुल गांधी भी बाराबंकी के जैदपुर में जनसभा करेंगे।
  • यूपी चुनाव में सभी बड़ी पार्टियों की साख और भविष्य इस चुनाव में दाव पर लगा हुआ है।
  • बीजेपी जहां उत्तर प्रदेश में एक बार सत्ता की राह तलाश रही है,
  • वहीं कांग्रेस सपा के साथ मिलकर एक बार फिर राजनीति की मुख्य धारा में लौटने का प्रयास कर रही है।
  • वहीं प्रदेश में सत्ता से बाहर चल रही बसपा इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें