बहुजन समाज पार्टी ‘बसपा’की सुप्रीमो मायावती ने आज भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. गौरतलब हो कि बीजेपी शासित राज्य हरियाणा में भाजपा अध्यक्ष के पुत्र द्वारा राज्य के आईएएस अधिकारी की बेटी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया था. जिसके बाद स्वय सेवक एवं बीजेपी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पिछली घटनों की तरफ इस घटना को भी मामूली बताते हुए मामले को रफा दफा कर करने की कोशिश की थी. मनोहर लाल खट्टर की इस कोशिश की बसपा सुप्रीमो मायावती ने तीव्र नदा की है. साथ ही उन्होंने इस मामले पर गहरा दुःख प्रकट किया है.

बीजेपी शासित राज्यों में कानून के साथ खिलवाड़ आम बात-

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
  • उन्होंने अपने बयान में कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में दलितों, शोषितों , उपेक्षितों , पिछड़ों व् मुस्लिम एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के मामल में कानून का राज नही है.
  • उन्होंने कहा कि इसके साथ ही महिला उत्पीडन तथा अन्य मामलों में भी कानून का राज कायम नही है.
  • मायावती ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में कानून के साथ खिलवाड़ की घटना आम हो गई है.
  • उन्होंने कहा कि इस मामले में ख़ास कर हरियाणा की सरकार बेहद पिछड़ी हुई और बदनाम है.
  • मायावती ने कहा कि हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के पुत्र विकास बराला मामले पर भी हमला बोला.
  • उन्होंने कहा कि विकास बराला द्वारा आईएएस अधिकारी की बेटी के अपहरण के संगीन मामले था.
  • लेकिन बीजेपी मुख्यमंत्री खट्टर ने हस्ताक्षेप कर के मामले को हलकी धाराओं में लिखवा कर उसे जमानत पर छुडवा दिया.
  • ऐसे में लोगों का आक्रोशित होना स्वाभाविक है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें