उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार 6 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यक्रम का संबोधन किया।
संघर्ष के बाद बाबा साहब ने खुद को काबिल बनाया:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, बाबा साहब ने संघर्ष के बाद खुद को काबिल बनाया।
- उन्होंने आगे कहा कि, विरोधी दल बाबा साहब के बारे में भ्रान्तियां फैलाते हैं।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, भाजपा-आरएसएस को बाबा साहब का संविधान पसंद नहीं है।
मुस्लिम समाज की सुरक्षा बाबा साहब देन:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, मुस्लिम समाज की सुरक्षा बाबा साहब अम्बेडकर की ही देन थी।
- उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा-कांग्रेस-सपा जनता को बांटने का काम करती है।
- मायावती ने आगे कहा कि, बसपा के शासनकाल में लोगों को उनके अधिकार मिले।
- उन्होंने आगे कहा कि, विरोधी पार्टियाँ दलितों और पिछड़ों में फर्क करती हैं।
- मायावती ने अपने संबोधन के दौरान सभी विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला।
केंद्र-राज्य सरकार सबको हक़ दे:
- मायावती ने आगे कहा कि, बाबा साहब ने दलितों और पिछड़ों को उनका हक़ दिलाने का काम किया।
- वहीँ केंद्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, केंद्र और राज्य सरकार सबको उनका हक़ दे।