Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

हाजी अली दरगाह को लेकर मायावती ने दिया बयान ‘फैसला धर्मगुरुओं के ऊपर छोड़ देना चाहिए’

मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं को इबादत का हक़ दिलाने की मुहीम पर बात करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश का मामला एक धार्मिक मामला है जिसका समाधान धर्म के नियमो के आधार पर होना चाहिए।haji ali

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मुद्दे पर आगे कहा कि हर धर्म के अपने रिवाज होते है।इसलिए ऐसे मामलो में हस्तक्षेप करना सही नहीं है। यह मामला उस धर्म के धर्मगुरुओं के ऊपर छोड़ देना चाहिए। मायावती के अनुसार महिलाओं को पुरुषो के साथ बराबरी करने का अधिकार जरुर मागना चाहिए लेकिन  का तरीका भी सही होना बहुत जरूरी है।

गौरतलब है कि मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं को इबादत करने का अधिकार नही है। शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलाने के बाद तृप्ति‍ देसाई ने अब मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं को इबादत का हक़ दिलाने की मुहीम छेड़ी है। उनकी इस मुहीम को तमाम मुस्लिम दलों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और दूसरे मुस्लिम धार्मिक संगठन ने तृप्ति देसाई को जान से मरने की धमकी भी दी है जिसके बाद से हाजी अली के आस-पास चौकसी बढ़ा दी गई है।

 

Related posts

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव कल आगरा में, 3 दिनों तक आगरा के सर्किट हाउस में करेंगे प्रवास, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से करेंगे मुलाकात, डॉ पारीख के नाती की शादी में होंगे शामिल.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पुरानी रंजिश में महिला को मारी गोली, पुलिस ने रातभर थाने में बैठाया

Bharat Sharma
7 years ago

संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर पंखे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पुलिस ने शव कब्जे में लिया, मौके से पति फरार, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रघुबीर गंज बाजार कंडारा की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version