उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद एवं बसपा सुप्रोमो मायावती ने सोमवार 31 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. मायावती ने बीजेपी पर झूठे आश्वासनों के बल चुनाव जीतने और छलावे के आधार पर सरकार चलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के फरेब से यूपी के लगभग 22 करोड़ लोगों को कब तक चला जाता रहेगा?

ये भी पढ़ें : प्रदर्शन कर रहे कर्मियों की राजभर ने सुनी गुहार!

केंद्र और राज्य में BJP की सरकार होने के बावजूद जनता को नही मिल रहा फायदा-

  • बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपने तीन दिवसीय प्रवासी दौरे पर राजधानी लखनऊ में हैं.
  • अमित शाह ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियां पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
  • इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहाकि केंद्र और राज्य दोनों में एक ही पार्टी की सरकार है.

ये भी पढ़ें :मेरठ: मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल!

  • लेकिन इसके बावजूद इसका लाभ यूपी की जनता को नही मिल पा रहा है.
  • उन्होंने कहा कि इसके विपरीत शिक्षा के अधिकार और रोज़गार के अवसर पैदा करने अवसर घटा दिए गए हैं.
  • यही नही जनहित और जनकल्याण योजनाओं में भी बीजेपी सरकार का योगदान जीरो प्रतिशत है.

यूपी में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था का बुरा हाल-

  • मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी के अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था का बुरा हाल है.
  • उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगल राज्य पनप रहा है.
  • साथ ही सनसनीखेज़ वारदातों से हर दिन प्रदेश दहल रहा है.

ये भी पढ़ें :यूपी के सरकारी राशन की बिहार में हो रही तस्करी!

  • उन्होंने कहाकि आज ही इलाहाबाद में प्रधानाचार्य पर कातिलाना हमला हुआ है.
  • ये इस बात का का प्रमाण है कि बीजेपी सरकार में अपराध ही अपराध बोल रहा है.
  • मायावती ने कहा कि लोगों को वरगलाकर उनकी आँख में धुल झोंकना बीजेपी की आदत बन गई.
  • यही कारण है की जनता को लाभ देने के बजाये उनसे टालने वाली बातें की जा रही हैं.
  • जिससे जनता का कुछ भला नही हो सकता है.

ये भी पढ़ें :पति के जीते जी पत्नियाँ बनवा रहीं उनके मृत्यु प्रमाण पत्र!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें