उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार 3 जनवरी को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस संबोधित किया।

गरीबों के मकान का वादा पूरा नही हुआ:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार ने गरीबों के मकान बनवाने का वादा पूरा नहीं किया है।
  • उन्होंने आगे जानकारी दी कि, पूरे यूपी में 60-70 सीटों पर निर्णायक वोट होता है।
  • मायावती ने आगे कहा कि, भाजपा को रोकने के लिए बसपा को समर्थन देना होगा।
  • उन्होंने आगे कहा कि, मुस्लिमों और दलितों के सहयोग से बसपा सरकार बनाएगी।

दलितों को नासमझ न समझें:

  • मायावती ने आगे कहा कि, पीएम मोदी बाबा साहब के अनुयायी दलितों को नासमझ न समझें।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, बाबा साहब का नाम लेने से दलित लोग भाजपा के साथ नहीं आयेंगे।
  • मायावती ने ये भी कहा कि, बाबा साहब के नाम पर स्मारक बनवाने से भी दलित भाजपा के साथ नहीं आयेंगे।
  • इस दौरान मायावती ने रोहित वेमुला काण्ड का भी जिक्र किया।
  • उन्होंने आगे कहा कि, भाजपा सरकार के नेतृत्व में दलितों का शोषण किया गया है।
  • मायावती ने ये भी कहा कि, भाजपा ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट सेक्टर को दे रही है।
  • इसी में आगे मायवती ने जोड़ा, जिससे आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
  • साथ ही मायावती ने इसे आरक्षण का लाभ न मिल पाने की भाजपा की साजिश बताया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें