देश की संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में हालात अभी भी बिगड़े हुए हैं, नोटबंदी पर बिफरे विपक्ष ने 16 नवम्बर से ही संसद की कार्यवाही को बाधित किया हुआ है। विपक्ष नोटबंदी के बाद से ही केंद्र सरकार पर लगातार हमले कर रहा है। शुक्रवार को राज्यसभा में स्थगित हो जाने के बाद मायावती ने सदन के बाहर मीडिया से बातचीत की।

नोटबंदी में काफी कुछ गड़बड़:

  • बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को सदन स्थगित होने के बाद मीडिया से बातचीत की।
  • जिसमें उन्होंने एक बार फिर से नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की।
  • मायावती ने कहा कि, नोटबंदी के मामले में काफी कुछ गड़बड़ हुआ है।
  • साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने नोटबंदी के मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।
  • मायावती ने आगे जानकारी दी की, पूरा विपक्ष इस मामले की जांच चाहता है।

नोटबंदी से जनता परेशान है:

  • बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि, नोटबंदी से पूरे देश की जनता परेशान है।
  • पीएम पर हमला करते हुए कहा उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने नोटबंदी उद्योगपतियों को लाभ पहुँचाने के तहत लागू की है।
  • साथ ही मायावती ने आगे कहा कि, पीएम मोदी को संसद में आना चाहिए।
  • इसी में मायावती ने आगे कहा कि, पीएम मोदी सदन में आकर विपक्ष के सवालों का जवाब दे।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने दिव्यांगो को राष्ट्रीय गान पर खड़े होने से दी छूट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें