उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित BRD मेडिकल कॉलेज(BRD medical college) में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से तकरीबन 50 से भी अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीँ सरकार मामले में अब भी लीपापोती में लगी हुई है. हादसे के तुरंत बाद योगी सरकार की ओर से बयान जारी कर ये कहा गया कि ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से नहीं बल्कि इन्सेफ्लाइटिस की वजह से मौतें हुई हैं.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री जिम्मेदारियों से अंजान:

वहीँ सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को मालूम ही नहीं था कि BRD में क्या हो रहा है. लाशों को देखकर डर लगता है मंत्री जी और आपको नहीं मालूम की वस्तुस्थिति क्या है, फिर विभाग कैसे चलेगा. या कहा जाये कि स्वास्थ्य महकमा आशुतोष भरोसे चल रहा है. मंत्री और विभाग के कामकाज की पोल खुल गई है. सरकार तो देर सबेर जाग गई पर मंत्री जी नहीं.

https://youtu.be/N_7E23Bxe70

स्वास्थ्य महकमे में इंतजामों की खुली पोल

  • उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र गोरखपुर.
  • स्वास्थ्य महकमे से मिली व्यस्थाओं की लाशों को लेकर रो रहा है.
  • बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंतजामों का रोना रोया जाता रहा.
  • जनाजे तैयार होते गए और कफन बनते गए.
  • चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन इस भयानक तस्वीर से रुबरु ही नहीं हुए.
  • लेकिन जब ख़बर परत दर परत खुली तो मंत्रालय से मंत्री तक बेआबरू हो गए.
  • मौत तमाशा बन गई और मदारी का किरदार निभाया व्यवस्थाओं और मंत्री आशुतोष टंडन ने.
  • इतनी बड़ी जिम्मेदारी और जवाब कितना हलका है.
  • सीएम योगी ने निर्देशित किया तब जाकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री जैसे अहम पद की जिम्मेदारी संभाल रहे आशुतोष टंडन की नींद टूटी.
  • सरकार के मंत्री में ही उलझे हुए हैं.
  • इतने बड़े मंत्रालय का प्रभार है मंत्री के पास लेकिन कोई खबर नही है.

मंत्रालय आशुतोष भरोसे:

  • बहरहाल मंत्री, गर आपकी नींद टूट गई हो तो जागकर जनाजों को देखिए.
  • जनाजों में छिपी अपने महकमे की लापरवाही को देखिए.
  • देखिए आपके भरोसे मंत्रालय और लोग कितने सुरक्षित हैं.
  • सूबे के मुखिया योगी के निर्देशों का इंतजार रहता है वरना सब सोते रहते हैं.
  • गर ये रवैया है तो शायद मंत्रालय गलत हाथों में है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें