मेरठ के थाना लालकुर्ती की पुलिस मीनाक्षी की हत्या के आरोपियों को पकड़ने में हो रही नाकाम. परिजनों ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप. दूसरे थाने से गिरफ्तारी की माँग को लेकर एस एस पी को दिया ज्ञापन ,यह पूरा मामला लगभग 2 माह पूर्व दहेज के चलते सुसराल पक्ष ने मीनाक्षी को मौत के घाट उतार दिया था, जिसमे मेरठ की थाना लालकुर्ती पुलिस ने 6 नामज़द लोगो के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा लिखकर कार्यवाही शुरू कर दी थी, जिसमे की एफआईआर में अतुल,अनूप,ममता,प्रवीन, आशू, अंजू नामज़द 6 लोगो मे से 4 को पुलिस ने जेल में भेज दिया था, लेकिन अब जो 2 नाम है ममता व आशू उन्हें थाना लालकुर्ती पुलिस बचाने में लग रही है. परिजनों के द्वारा ममता व आशू की घर पर मौजूद होने की सूचना लालकुर्ती पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने उन्हें आना कानी दिखाते हुए काफी देर बाद उनके घर पर गयी और जिसमे की दोनों ममता औऱ आशु पुलिस के सामने ही घर से भागने में कामयाब हो गये, और पीड़ितों का कहना है की पुलिस सिर्फ इन आरोपियों को घर से पकड़ सकती है. और कही से नही जिससे की अब परिजनों का थाना लालकुर्ती पुलिस पर विश्वास नही रहा और जिसके चलते परिजनों ने अपने सहयोगी के साथ एसएसपी को ज्ञापन देकर दूसरे थाने से हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें