Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Meerut : पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ 50 हज़ार का ईनामी बदमाश

मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में पचास हजार के इनामी बदमाश दीपक और सिद्धू पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। कुख्यात दीपक उर्फ सिद्धू योगेश भदौडा गैंग का शार्प शूटर था । जिस पर हत्या लूट डकैती समेत कई जघन्य अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं ।

जिले के बदमाशों की टॉप टेन सूची में शामिल।

दीपक उर्फ सिद्धू जिले के बदमाशों की टॉप टेन सूची में शामिल है। मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई जिसका इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है ।पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ थाना रोहटा क्षेत्र में हुई।

घेराबंदी कर पुलिस ने की कार्यवाही।

दरअसल बाइक पर सवार दो बदमाश सरूरपुर- लाहौरगढ क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की । जिसके बाद रोहटा क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लग गई जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। हालांकि बाद में कांबिग के बाद दूसरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश का था सुपारी किलर।

बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मृतक बदमाश की शिनाख्त दीपक उर्फ सिद्धू के रूप में हुई जिस पर 50000 का इनाम था पुलिस अधिकारियों की माने तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश योगेश भदौडा के लिए सिद्धू सुपारी किलर का काम करता था।

50000 का इनाम किया गया था घोषित ।

मेरठ के सरधना क्षेत्र में अंकुर भारद्वाज हत्याकांड में भी सिद्धू मुख्य आरोपी था पुलिस ने इसी मामले में सिद्धू पर 50000 का इनाम घोषित किया था जिसके बाद पिछले काफी समय से पुलिस की तलाश में जुटी थी लेकिन आज अचानक घेराबंदी के बाद बदमाशों ने जब पुलिस पर फायरिंग कर दी तो जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश को लग गई और अस्पताल में कुख्यात सिद्धू की मौत हो गई हालांकि मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया जिसका इलाज अभी भी जिला अस्पताल में चल रहा है।

इनपुट– सादिक खान

Related posts

हनुमान मंदिर पहुंचे नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, गार्बेज ATM का करेंगे उद्घाटन, लोगों को स्वच्छता के लिए करेंगे जागरूक, इको मैक्स कंपनी द्वारा लगाया गया है गार्बेज एटीएम।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर साधा निशाना

Desk
3 years ago

पुलिसकर्मियों ने किया काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version