मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के विधायक जितेंद्र सतवई पर जानलेवा हमला हुआ है। शिवाल खास के बीजेपी विधायक पर हमला उस वक्त हुआ जब वह दो पक्षों के झगड़े को सुलझाने के लिए सरधना के छूर गांव गये थे। दोनों पक्षों के झगड़े पर बीच-बचाव के दौरान न सिर्फ गांव वालों ने विधायक के ऊपर लाठी डंडे बरसाई बल्कि उनकी गाड़ी पर जमकर तोड़-फोड़ भी की है।
जितेंद्र सतवई पर हुआ जानलेवा हमला :
- शिवाल खास के बीजेपी विधायक जितेंद्र सतवई सरधना के छूर गांव में दो पक्षो में हुए झगड़े को सुलह कराने पहुंचे थे।
- लेकिन इस दौरान गांव के दर्जन भर लोगों ने उनपर ही धावा बोल दिया।
- गुस्साए लोगों ने लाठी डंडे से न सिर्फ विधायक की पिटाई की बल्कि उनकी गाड़ी पर भी जमकर पथराव किया।
- वहां हालात ऐसे हो गये थे कि विधायक को गांव से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
तीन आरोपियों को लिया गया हिरासत में :
- सरधना के छूर गांव में विधायक साथ हुई घटना सामने आने के बाद उनके समर्थकों ने थाने में जुट गये।
- विधायक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
- साथ ही इस मामले में बाकी आरोपियों का घेेराव जारी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bhartiya Janta Party MLA Jitendra Satwai
#BJP legislator of Shival Khas
#Jitendra Satvai
#Jivendra Satvai
#Meerut mla
#Rampage on the car
#Three accused in custody
#Village of Sardhana
#गाड़ी पर जमकर तोड़-फोड़
#जितेंद्र सतवई
#तीन आरोपी हिरासत में
#भारतीय जनता पार्टी के विधायक जितेंद्र सतवई
#मेरठ विधायक
#शिवाल खास के बीजेपी विधायक जितेंद्र सतवई