मेरठ डीएम बी. चंद्रकला ने भारतीय किक्रेट टीम के खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार को जिले में मतदाता जागरूकता अभियान का यूथ आइकन घोषित किया है। शनिवार को जिले के बचत भवन में डीएम दीदी के नाम से मसहूर लेडी आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला भुवनेश्वर कुमार को ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने की घोषणा की। डीएम दीदी ने कहा कि स्वस्थय समाज के विकास के मतदान जरूरी है और जिले में रहने वाले लोगों के बीच मतदाता जागरूकता के भुवनेश्वर को यूथ आइकन बनाया जा रहा है।

  • मेरठ डीएम ने बताया कि पिछले दिनों 2451 बूथों पर बीएलओ पहुंचे थें।
  • इस दौरान लोगों के नए मतपत्र बनवाने या उसमें सुधार सबंधी कार्यवाही पूरी की गई।
  • इसी तरह से अगर किसी के दो वोट थे तो एक वोट कैंसिल करने के लिए फार्म भरवाया गया।
  • जिले में 18 साल के हो चुके युवाओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए फार्म भरे गए।
  • तो वही, मृतकों के नाम लिस्ट से हटाये गये।
  • जिले में मतदाता पत्र बनाने और सुधार संबंदी कार्य तेजी से पूरे किये गए।
  • उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश है कि जिले में कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित ना रहे।

[ultimate_gallery id=”27538″]

हर व्यक्ति अपने मत का प्रयोग करेः

  • मेरठ में मतदाता जागरूकता अभियान का यूथ आइकन बनने के बाद भुवनेश्वर ने कहा कि अगर यूपी को पहले नंबर पर लाना है तो युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना होगा।
  • भुवनेश्वर ने लोगों से अपील किया कि वो मतदान जरूर करें।
  • भुवनेश्वर ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति अपने मत का सही प्रयोग करे।
  • युवाओं को चाहिए कि वे पूरे जोश के साथ लोकतंत्र की इस प्रक्रिया का हिस्सा बने।
  • बता दें, इस दौरान भुवनेश्वर के पिता किरनपाल सिंह भी बेटे के साथ मौजूद रहें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें