Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ डबल मर्डर: दो हत्यारोपी गिरफ्तार, दो फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में बीते बुधवार को दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के जरिये पहचान कर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताया जा रहा है हत्या की वारदात में शामिल दो अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

मेरठ डबल मर्डर: बेटे-मां की 25 सेकेंड में 10 गोली मारकर हत्या

पुरानी रंजिश के चलते मां-बेटे की हत्या

जानकारी के मुताबिक, परतापुर थाना क्षेत्र के सोरखा गांव में बुधवार को घर पर बैठे मां-बेटे को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद घर के बाद चारपाई पर बैठी मां को 25 सेकेंड में करीब 10 गोलियां मारी। दिनदहाड़े तीन युवकों ने घर में घुस कर मां निचित्रा (55) और बेेटे भोलू उर्फ़ बलविंदर (26) को गोलियों से भून डाला। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मंजिल सैनी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थीं। डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ता और फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी सैम्पल लिए हैं। घटना स्थल से पुलिस को एक दर्जन खोखा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि हत्या की इस वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। हत्यारों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान हो गई है। फरार दो अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई ने भी कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए अपराधियों को सीधे एनकाउंटर करने के लिए दिए हैं। लेकिन अधिकारी सही से काम नहीं कर रहे हैं। वह खुद थाने पहुंचे और लापरवाह पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग की। इसके बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

मांगे व उसका भांजा गोलू गिरफ्तार

एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि वारदात के वक्त दूसरी चारपाई पर मौजूद चश्मदीद कंचन व वीरवती ने बताया कि दो हत्यारे मांगे व उसका भांजा गोलू था तीसरा कौन था वह नहीं जानती। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि भोलू उर्फ बलविंदर और उसकी मां निचित्रा की हत्या पुलिस की लापरवाही से हुई। 16 अक्टूबर 2016 को भोलू के पिता और निचित्रा के पति नरेंद्र की भी रंजिश में हत्या की गई थी।

हत्या के मामले में पत्नी निचित्रा कौर चश्मदीद गवाह गवाह थी। बताया जा रहा है कि गुरूवार को कोर्ट में गवाही होनी थी लेकिन इससे पहले उनकी हत्या कर दी गई। नरेंद्र की हत्या में नामजद आरोपी जेल में बंद है। मृतकों से हत्यारे लगातार गवाही ना देने का दबाव बना रहे थे। इसके चलते उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें सुरक्षा नहीं प्रदान की। पुलिस से सुरक्षा ना मिलने के बाद ही मृतकों ने घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। कानून के जानने वालों के मुताबिक, हत्या के चश्मदीद को पुलिस सुरक्षा देने का प्रावधान है। अगर पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी तो ये लापरवाही है।

Related posts

बहराइच से नेपाल जाने वाली ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा

Sudhir Kumar
7 years ago

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा व उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के बीच दो पक्षीय बैठक में प्रदेश के 50 लाख ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं के पक्ष में बड़ा फैसला.

kumar Rahul
7 years ago

व्यापारियों ने निगम निगम के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

Desk
2 years ago
Exit mobile version