Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मेरठ: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा हत्थे

meerut encounter

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के सफाये के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रखा है जिसमें सबसे ज्यादा एंकाउंटर मेरठ में किए गए है. मेरठ में आज दिन दहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम भी शामिल थी. जिसने 50 हजार के इनामी बदमाश सलमान उर्फ राजा को मुठभेड़ के दौरान गोली मार दी. हालांकि बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में एसटीएफ का सिपाही भी घायल हो गया. सिपाही का नाम रकम सिंह बताया जा रहा है.

मेरठ में बदमाशों के साथ मुठभेड़

मुठभेड़  के बाद बदमाश और सिपाही को मेडिकल कालेज भेज दिया गया. घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के खत्ता रोड की है. जहां मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश सलमान उर्फ राजा की घेराबंदी कर ली. राजा पर एक दर्जन मुकदमें चल रहे है. साथ ही मेरठ में कई बड़ी लूट और हत्या के मामले में पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस अधिकारियों की मानें तो एसटीएफ की टीम को एक अहम सफलता मिली है.

गोरखपुर में भी हुई थी मुठभेड़

सीओ के बताया कि शातिर लुटेरे सुभाष यादव गैंग का सक्रिय सदस्य अमित और उसका साथी क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने निकला था. पुलिस सूचना मिलने के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए गई और घेराबंदी कर दी. बाइक सवार दो बदमाश राजघाट पुल पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे थे. ऐसे में खोराबार, राजघाट और कैंट पुलिस ने घेराबंदी कर जबावी फायरिंग में एक बदमाश को गिरफ्तार किया. घायल बदमाश की अमित (30) के रूप में हुई है। उसके बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी थी. उसका एक साथी पुलिस से बचकर भाग निकला था.

एनकाउंटर से बदमाशों के हौसले पस्त हो रहे हैं जबकि विपक्षी दल लगातार यूपी पुलिस और उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. हाल में ही जिस प्रकार से पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया है मेरठ में इन्हें बड़ी सफलता मिली है.

Related posts

उत्तर प्रदेश के सचिवालय में ही जमी हैं जालसाजी की जड़ें

Sudhir Kumar
6 years ago

उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी को भ्रष्टाचार के मामले में किया निलंबित

Desk
6 years ago

कूड़े के ढेर में मिले पल्स पोलियो अभियान के अहम दस्तावेज

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version