मेरठ। यूपी के मेरठ में मवाना रोड पर उस वक्त खलबली मच गई तेज रफ्तार से जा रही ब्रेजा कार ने सड़को पर चल रहे कई लोगो को चोटिल कर दिया। कार चलाना वाला कोई आम आदमी नही बल्कि एक पुलिसकर्मी था।

दरअसल थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर तेज गति से कार चला रहे एक पुलिसकर्मी ने एक कार में टक्कर मार दी जिसके बाद पुलिसकर्मी ने घबराकर गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी जिसके चलते सड़कों पर आने जाने वाले कई लोगो को चोटिल करने के बाद पुलिसकर्मी सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जाकर घुस गया। जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर सहित एक कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा।

घायल एक कार चालक ने बताया पुलिसकर्मी तेज रफ्तार एक बस को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था मगर सामने से आ रही इको कार को देख पुलिसकर्मी अपनी रफ्तार पर नियंत्रण नही कर सका मेरी इको गाड़ी से टकरा गया टक्कर लगने के बाद पुलिसकर्मी ने गाड़ी रोकना जरूरी नहीं समझा और भागने का प्रयास किया  भागने के प्रयास में पुलिसकर्मी सामने से आ रहे ट्रैक्टर में भी जाकर भीड़ गया।

घटाना के बाद पहुची पुलिस ने घायलों को पहुचाया अस्पताल।

बताया यह भी जा रहा है कार चलाने वाला पुलिसकर्मी था और नशे की हालत में था घटना होने के बाद पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया गाड़ी के अंदर पुलिसकर्मी की टोपी पड़ी थी और गाड़ी के ऊपर पुलिस कास्टिकर भी लगा हुआ था। घटना के बाद मौके पर इंचौली पुलिस पहुँची और घायलों को अस्पताल पहुँचाया वही घटना के बाद सड़क पर कई किलोमीटर जाम लग गया । पुलिसकर्मी दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को सड़कों से हटाकर जाम खुला कर यातायात सुचारु किया । वहीं पुलिस ब्रेजा गाड़ी के नंबर आरोपी पुलिस कर्मी की जांच पड़ताल में जुट गई है ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें