यूपी के मेरठ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बेस्ट हेयर सैलून पर बाल कटवाते समय एक पार्षद की बदमाशों ने सरेशाम गोली मारकर हत्या (shot dead) कर दी। बाइक से आये बदमाशों ने सैलून में घुसते ही असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
- गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
- घटना के वक्त पार्षद और एक व्यक्ति गोली लगने से लहूलुहान होकर गिर फर्श पर गिर गए।
- घटना के वक्त बाल काट रहे कारीगरों ने जमीन में कुर्सियों की आड़ में छिपकर जान बचाई।
- वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी क्राइम, भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
- पुलिस ने घटना में घायलों को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां डॉक्टरों ने पार्षद को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके साथी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
- पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने करीब आधा दर्जन राउंड गोलियां चलाईं और बाइक से भाग गए।
- पुलिस को मौके से खोखा कारतूस भी मिले हैं वहीं डॉग स्क्वॉड और फिंगर प्रिंट दस्ते ने सैंपल लिए हैं।
- एसएसपी मंजिल सैनी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और कई बिंदुओं पर पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं।
- एसएसपी ने बताया कि इस घनाक्रम में हत्या का केस दर्ज कर हत्यारों की गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
- जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा।
- उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है पार्षद की कई लोगों से दुश्मनी चल रही थी इसी के आधार पर पड़ताल की जा रही है।
दबंग टाइप की थी पार्षद की छबि
- जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले निर्दलीय पार्षद आरिफ (35) अपने मित्र शादाब उर्फ भूरा के साथ रविवार शाम को बाल कटवाने के लिए बेस्ट हेयर सैलून पर गए थे।
- आरिफ वार्ड-66 से निर्दलीय पार्षद थे।
- करीब पौने आठ बजे एक युवक सैलून में घुसा और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा।
- इस घटना से सैलून में मौजूद लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए और इलाके में सनसनी मच गयी।
- घटना से आसपास के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
- बदमाशों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की और बाइक से भाग गए।
- गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
- वहीं सैलून की फर्श भी खून से लाल हो गई। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
- सूचना पाकर मौके पर एसएसपी मंजिल सैनी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
- उन्होंने बदमाशों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
- पुलिस ने पार्षद के घरवालों की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्षद की छबि क्षेत्र में दबंग टाइप की थी।
- इसलिए उसकी कई लोगों से दुश्मनी थी।
- हालांकि पुलिस ने कई बिंदुओं के ध्यान में रखकर पड़ताल शुरू कर दी है।
- पुलिस का दावा है कि बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे और सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#Arif
#Best Hair Salon
#Councilor
#Independent Councilor Killing
#Kotwali
#Meerut
#meerut me parshad ka murder
#meerut me parshad ki goli markar hatya
#meerut me parshad ki hatya
#Meerut Murder
#murder
#murder in meerut
#photo
#shootout
#ssp manzil saini
#Video
#आरिफ
#एसएसपी मंजिल सैनी
#कोतवाली
#गोली मारकर हत्या
#निर्दलीय पार्षद की हत्या
#पार्षद
#फोटो
#बेस्ट हेयर सैलून
#मेरठ
#मेरठ में हत्या
#वीडियो
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.