मेरठ के लालकुर्ती थाना पुलिस ने शुक्रवार 14 जुलाई को फर्जी रजिस्ट्रार / जज को गिरफ्तार किया है. ये लोग खुद को नई दिल्ली मानवाधिकार आयोग का रजिस्ट्रार / जज बनकर ठगी  कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने की मीरा कुमार को समर्थन देने की अपील!

ये ही पूरा मामला-

  • यूपी के मेरठ में आज फर्जी जज /रजिस्ट्रार बनकर ठगी करने वाले व्यक्ति को लालकुर्ती थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • ये व्यक्ति खुद को मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली का रजिस्ट्रार / जज बनकर ठगी करता था.

ये भी पढ़ें: NSA ने IB को किया तलब, IB ने सौंपी रिपोर्ट!

  • बता दें कि ये व्यक्ति थाना प्रभारी पर दबाव डालकर फर्जी मुकदमा करवाना चाहता था.
  • इसके साथ ही ये लोगों को नौकरी का झांसा देखर भी ठगी करता था.

ये भी पढ़ें: शिवपाल ने बढ़ाई राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की सम्भावना!

  • यहाँ तक कि इस व्यक्ति ने अधिकारियों से ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर भी लाखो रुपये ठगे है.
  • यही नही ये व्यक्ति CM और डीजीपी को भी फर्जी लेटर लिखता था.

ये भी पढ़ें: मेरठ: ABVP कार्यकर्ताओं ने की MPGS स्कूल की तालाबंदी!

  • बता दें कि फर्जी जज बना ये व्यक्ति मेरठ के गंगानगर इलाके में किराए पर रहता था .
  • मेरठ एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी ने बाते कि ये व्यक्ति लोगों को अपनी पहचान अलग अलग बताता था.

लखनऊ मेट्रो: लोहे का बोर्ड 12वीं के छात्रों के सिर पर गिरा एक की मौत!

  • कभी ये खुद को मानवाधिकार आयोग का रजिस्ट्रार तो कभी माननीय उच्च न्यायलय का रिटायर्ड जज बताता था.
  • उन्होंने बताया कि ये लोगों से पैसा लेकर उनके काम करता था.

ये भी पढ़ें: ITBP में की गई पूर्व ADG लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी की नियुक्ति!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें