उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि मेरठ के थाना इंचौली पुलिस व क्राइम ब्रांच को ये सफलता उस वक्त हाथ लगी जब इंचौली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सुचना पर मेरठ के थाना इंचौली की सर्राफ व्यापारी से हुई लूट व थाना भावनपुर में हुई पेट्रोल पम्प लूट सहित करीब एक दर्जन से अधिक लूट की घटनाओ का किया खुलासा. पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इस मामले में चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लूटी गई नकदी ,जेवरात सहित लूटी गई मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त असलाह भी किया बरामद किया गया है. पूरी धटनाओं का खुलासा मेरठ के एसपी क्राइम अजय सहदेव व एसपी देहात श्रवण कुमार ने किया है.

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

  • गिरफ्तार किये गए आरोपियों में गुफरान पुत्र दासु उर्फ़ अब्बास निवासी खरदौनी थाना इंचौली मेरठ.
  • मंसूर उर्फ़ भूदा पुत्र मीरहसन उर्फ़ मीरू निवासी खरदौनी थाना इचौली मेरठ.
  • तारीफ उर्फ़ मुन्नन पुत्र हयात निवासी ग्राम दभेडी थाना बुढ़ाना मेरठ नगर.
  • युनुस पुत्र सउद क़स्बा व थाना इंचौली मेरठ.

ये भी पढ़ें: एसपी आफिस में ही उड़ाई जा रही आचार संहिता की घज्जियाँ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें