15 अगस्त 2017 को भारत अपनी आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस(71st independence day) मना रहा है, वही मेरठ के लोकसभा सांसद व विधायक से जब कुछ सामान्य ज्ञान के सवाल किए गए तो वह उसका सही जवाब भी नहीं दे पाए.

क्या तुम बच्चे जैसी बातें कर रहे हो-सांसद राजेंद्र अग्रवाल

  • बात करें अगर मेरठ -हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल की तो उनसे पूछा गया कि हमारा राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत क्या है.
  • तो सांसद जी ने कहा जन गण मन हमारा राष्ट्रीय गान है.
  • वंदेमातरम हमारा राष्ट्रीय गीत है.
  • साधारणता इस प्रकार की बात है कुछ लोग राष्ट्रगीत में कुछ भी जो भी राष्ट्रीयता से भरा हुआ हो कोई भी गीत हो उसको गा देते है.
  • लेकिन सामान्यत यह दोनों जो हमारे गान व गीत के रूप में प्रतिष्ठित हैं.
  • हम लोग 15 अगस्त पर विशेष कर इनका गायन करते हैं.
  • सांसद जी से जब पूछा गया कि हमारे राष्ट्रध्वज में कौन-कौन से रंग है और उनका क्या महत्व रखते है.
  • तो सांसद जी ने जवाब दिया कि मुझे तो ऐसा लगता है कि छोटी कक्षा के बच्चे से बात कर रहे हो.
  • इसके साथ ही वह अपने ही ज्ञान को हँसी में टालने लगे.
  • साथ ही प्रश्न के जवाब में कहा क्या तुम बच्चे जैसी बातें कर रहे हो.
  • आप इस तरह की बाते किसी और से करो साथ ही उन्होंने कैमरा बंद करने को भी कह दिया.

कुर्सी पर बैठे बैठे ही गाया अधूरा राष्ट्रगान-

  • वही जब भारतीय जनता पार्टी के मेरठ महानगर अध्यक्ष करुणेश गर्ग से पूछा गया कि हमारा राष्ट्रीय गीत क्या है.
  • इस पर अध्यक्ष जी ने जवाब दिया संविधान के अनुसार हमारा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है.
  • बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने देश की वंदना को ध्यान में रखते हुए यह गीत बनाया था.
  • साथ ही 1916 में इस गीत का निर्माण किया गया था.
  • हमारे देश के शहीदों ने देश की आजादी के लिए इस वंदे मातरम को गाते गाते अपना सर्वस्व होम कर दिया था.
  • यही हमारे देश का राष्ट्रगीत है.
  • जब उनसे पूछा गया कि जन गण मन क्या है अध्यक्ष जी का जवाब था के जन-गण-मन हमारे देश का राष्ट्रीय गान है.
  • इस जन गण मन की रचना राष्ट्रीय कवि रविंद्र नाथ टैगोर ने की थी.
  • यह उस समय में जो छठे वायसराय थे उनके आगमन के अवसर पर इस गाने को लिखा गया था.
  • इस दौरान अध्यक्ष जी से राष्ट्रगान सुनाने के लिए कहा गया.
  • लेकिन ना तो वह राष्ट्रगान को सम्मान दे पाए और न ही पूरा राष्ट्रगान वह सुना पाए.
  • उन्होंने कुर्सी पर बैठे-बैठे ही राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया जिसे वह पूरा नही सुना पाए.
  • जब अध्यक्ष जी से पूछा गया कि भारत छोड़ो नारा किसने दिया
  • तो उनका जवाब था भारत छोड़ो का आंदोलन हुआ 9 अगस्त1942 को महात्मा गांधी जी ने दिया था.
  • जब पूछा गया कि जय हिंद का नारा किसने दिया तो अध्यक्ष  जी का जवाब था जय हिंद का नारा सुभाष चंद्र बोस ने दिया था.
  • इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया अध्यक्ष जी का जवाब था भगत सिंह ने दिया.
  • सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है यह नारा किसने दिया तो जवाब था रामप्रसाद बिस्मिल ने.
  • तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा किसने दिया तो अध्यक्ष जी का जवाब था सुभाष चंद्र बोस ने यह नारा दिया.
  • भारत माता की जय का नारा किसने दिया तो अध्यक्ष जी जवाब सोचते रह गए.
  • जिसके बाद वह मुस्कुराते हुए ना में जवाब दिया कि मुझे नहीं पता.
  • वही जब उनसे पूछा गया कि राष्ट्रध्वज को आखरी रूप किसने दिया.
  • उनका जवाब था कर तिरंगे का पहला स्वरूप तो भीमा करके थी इंग्लैंड में इसका स्वरूप बना था.
  • मुझे इस समय याद नहीं आ रहा है कि अंतिम रूप किसने दिया.

सहयोगी ने माननीय के कान में बताया की इस वर्ष कौन सा स्वतंत्रता दिवस है-

  • वही जब कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल से पूछा गया कि हम इस वर्ष कौन स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.
  • तो वह सोचने लगे ऐसे में उनके साथ खड़े सहयोगी ने उनके कान में कहा हम 71 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं.
  • जो की कैमरे में कैद हो गया.
  • जब विधायक जी से पूछा गया कि राष्ट्रगीत व राष्ट्रगान कौन-कौन से हैं.
  • इस बार भी साथ खड़े सहयोगी ने ही कान में जब बताया तो वह जवाब दे पाए कि हमारा राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान क्या-क्या है.
  • जो की कैमरे में साक्षात कैद हुआ.
  • जब उनसे पूछा गया कि हमारे राष्ट्रध्वज में कितने रंग हैं और वह किसके प्रतीक हैं.
  • विधायक जी का जवाब था पहला शांति का प्रतीक है ,दूसरा आजादी का प्रतीक है,तीसरा रंग जो है हम सब की खुशहाली का प्रतीक है.
  • जब उनसे पूछा गया कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज में जो चक्र है उसमें कितनी तीलियां हैं.
  • इसका वह जवाब नहीं दे पाए और सहयोगी ने कान में जवाब दिया जो साक्षात आवाज के साथ कैमरे में कैद हुआ.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें