मेरठ के एनएएस डिग्री कॉलेज में उस वक़्त छात्रो में अफरा तफरी मच गई जब छात्रों के दो गुटों में एडमिशन को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट के दौरान एक छात्र अपने बैग में से तमंचा निकालकर दूसरे गुट के युवक पर फायर करने की नियत से पीछे दौड़ा. ये पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद एक छात्र ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर कैद कर लिया.
https://www.youtube.com/watch?v=FJvqh9Cq2RU&feature=youtu.be
डिग्री कॉलेज में दो गुट आमने-सामने:
- दरअसल, थाना सिविल इलाके में स्थित एनएएस डिग्री कॉलेज का मामला है.
- वीडियो में आप देख सकते है कि एक युवक झगड़े के दौरान किस तरह से अपने बैग से बड़े ही आराम से बेख़ौफ़ होकर तमंचा निकाल रहा है.
- जिस बैग में ज्ञान की किताबे होनी चाहिए उसमे छात्र तमंचा रखे हुए घूम रहा था.
- बात यहीं नहीं रुकी छात्र हाथ में तमंचा लेकर दूसरे युवक के पीछे उसको मारने की नियत से दौड़ा भी .
- बीच सड़क पर खुलेआम बड़े आराम से बेख़ौफ़ होकर तमन्चे में गोली डालकर लोड भी कर रहा है. गनीमत ये रही कि मौके से दूसरे गुट का छात्र फरार हो गया.
- वरना उस वक्त कुछ भी हो सकता था.
- वहीँ कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है.
- चेकिंग के नाम पर गेट पर कोई गार्ड मौजूद नहीं है और ना कोई नियम कानून है.
- वहीँ इस घटना को लेकर कॉलेज प्रशासन अंजान बना रहा.
- इस घटना को मामूली मारपीट बता कर रफा दफा करते दिखे.
https://youtu.be/6IUCFCGfc0s