हरियाणा के गरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जिस तरह से मासूम प्रद्युम्न की टॉयलेट में हत्या की गई उसे लेकर यूपी में भी बहुत से परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर ख़ासा चिंतित हैं. इस मामले को लेकर आज हम मेरठ के नामी स्कूलों में पहुंचे जहाँ हमने बहुत से बच्चों के परिजनों से बात की. बता दें कि बातचीत के दौरान इन परिजनों के चेहरे पर डर साफ़ नजर आ रहा था.

बच्चों में भी दिखा खौफ-

https://youtu.be/SO90_WGV05w

  • गरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद यूपी में भी परिजन दहशत में हैं.
  • इस मामले को लेकर आज हम मेरठ के प्रतिष्ठित स्कूलों में गए.
  • जहाँ हमने बच्चों को स्कूल छोड़ने आये कई परिजनों से बात की.
  • परिजनों का यही कहना है कि बच्चे की हत्या बहुत दर्दनाक थी.
  • इस घटना से बहुत कुछ सीखना चाहिए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें :रयान हत्याकांड : प्रद्युम्न के पिता की याचिका पर सुनवाई करेगा SC
  • परिजनों ने बताया कि हम भी बच्चों को छोड़ना आते हैं.
  • मगर जब से गुरुग्राम में यह वारदात हुई है तब से हम बच्चो को लेकर दहशत में है.
  • आप को बता दें कि इस मामले को लेकर हमने स्कूल के एक मासूम छात्र से भी बात की.
  • रेयान स्कूल की बात पूछने पर बच्चे का कहना था की टीवी पर देखा था.
  • टीवी पर दिखा रहे थे कि एक बच्चे की स्कूल में हत्या कर दी है.
  • जिसके बाद मुझे भी स्कूल जाने में डर लग रहा है.
  • बच्चे की बात से आब भी अंदाजा लगा सकते हैं कि मासूम बच्चों के कितनी दहशत है.
ये भी पढ़ें :बरेली के इन दो बाबाओं ने अखाड़ा परिषद को ही कहा फर्जी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें