मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती के राधना वाली गली में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब 9 महीने की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया गया. भिखारी बन कर आई महिला ने 9 महीने की मासूम बच्ची आलिया को उसके घर से अगवा किया. इस दौरान आलिया को अगवा कर ले जा रही महिला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्ज़े में लेकर महिला को तलाश कर ढूंढ लिया.

ये है पूरा मामला-

  • दरअसल मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती राधने वाली गली का है.
  • जहां आज एक बच्ची का पूरा परिवार बाहर गया हुआ था.
  • इस दौरान जब बच्ची की माँ घर मे सो रही थी तब ही मोहल्ले में एक महिला भिखारन बनकर आई.
  • उसने घर मे किसी को ना देख बच्ची को अगवा कर लिया.
  • इस दौरान बच्ची को अगवा कर ले जाती महिला पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
  • जब बच्ची का पूरा परिवार घर वापस लौटा.
  • लेकिन वहां पर बच्ची के ना होने से घर मे हड़कम मच गया.
  • जिसके बाद परिजनो ने बच्ची के गायब होने की सूचना तत्काल पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुँची पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्ज़े में लेकर भिखारन महिला की पहचान कराई.
  • जिसके बाद पुलिस ने भिखारन महिला और उसके साथियों को हिरासत ले लिया.
  • इस दौरान पुलिस ने महिला से पूछताछ शुरु की.
  • लेकिन नशे में होने के चलते महिला न पुलिस को काफी देर तक छिकाया.
  • बहरहाल पुलिस को पूछताछ को सफलता हाथ लगी.
  • महिला से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया की वो बच्ची को अगवा कर अपने घर ले गई थी.
  • इस दौरान बच्ची के रोने पर उसने बच्ची को दूध पिलाकर चुप करा दिया था.
  • मगर क्षेत्र में पुलिस की सख्ती को देखते हुए वो घबरा गई.
  • जिसके बाद महिला ने पुलिस से बचने के लिए बच्ची को पास के नाले में फ़ेंक कर आ गई.
  • महिला से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उस नाले तक पहुँची.
  • जिसके बाद बच्ची को सकुशल नाले से बरामद कर लिया गया.
  • बच्ची बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया है.

महिला और उसके गिरोह से पूछताछ करने में जुटी पुलिस-

  • बच्ची के सकुशल बरामद होने से जहाँ स्थानीय लोगो काफी खुश हैं वहीँ पुलिस की भी जमकर प्रशंसा की जा रही है.
  • इस दौरान बच्ची को बरामद करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कर देकर सम्मानित किया गया.
  • अगर पुलिस वक़्त रहते उस बच्ची को नाले से बरामद नही करती तो शायद बच्ची की जान को खतरा भी हो सकता था.
  • क्योंकि जिस नाले में भिखारन उसे फ़ेंककर आई थी वो काफी सुनसान जगह पर था.
  • ऐसे में बच्ची को या तो कोई और ले जाता या फिर कोई जानवर भी उसे नुकसान पहुँचा सकता था.
  • फिलहाल पुलिस पकड़ी गई महिला और उसके साथियों से पूछताछ कर रही है.
  • जिससे इस बात का पता किया जा सके की उन्होंने ऐसे कितने और बच्चो को अगवा किया है.
  • पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद ऐसे अगवा हुए और बच्चो के बारे में पता लग पाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें