एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद मेरठ में (fake Mobil Oil) नकली मोबिल आॅयल फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 2 सदस्यों को नकली मोबाइल आॅयल व अन्य सामाग्री सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जबकि एक अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। गिरफतार अभियुक्तगण को थाना टीपी नगर में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु.अ.स.-650/17 धारा 420/467/468/469 भादवि व 62/63 काॅपीराइस्ट एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

गोरखपुर जिला जेल में शुरू हुई ‘ई-प्रिजन स्कीम’, online मिलेगा कैदियों का ब्यौरा

नामी कंपनियों के नाम पर करते थे गोरखधंधा

  • एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को पीछे काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में इण्यिन आॅयल कार्पोरेशन, गल्फ, मैक आदि मोबिल आॅयलन कम्पनियों के नाम से नकली मोबिल आॅयल बनानेे वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
  • इस सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उप्र द्वारा एसटीएफ, उत्तर प्रदेश की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
  • जिसके अनुपालन में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार सिंह द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया।

मुलायम धमकी केस में मिली अमिताभ ठाकुर की सुरक्षा हटी

  • अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से ज्ञात हुआ कि सुधीर कुमार गुप्ता पुत्र जनेश्वर नि. 420 बागपत रोड, महावीर जी नगर, मेरठ द्वारा मोहल्ला बैरीपुरा थाना टीपीनगर, जनपद मेरठ में स्थित एक मकान में विभिन्न मोबिल आॅयल कम्पनियों के नाम से नकली मोबिल आॅयल तैयार करने का धन्धा किया (fake Mobil Oil) जा रहा है।
  • आॅयल को डिब्बो में भरकर उन पर विभिन्न कम्पनियों के स्टीकर लगाकर पश्चिमी उप्र के जनपदों में बड़े पैमाने पर सप्लाई किया जा रहा है।

मक्के के खेत में पड़ा मिला गोली लगने से घायल सिपाही

  • इस कारण आम जनता के वाहनो के इंजन खराब होने की सूचनायें मिल रही हैं।
  • इस सूचना को विकसित करते हुए उनि अरूण कुमार निगम के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम द्वारा रविवार को थाना टी0पी0 नगर क्षेत्र के मौहल्ला बैरीपुरा स्थित सुधीर कुमार उपरोक्त के मकान पर पहुंचकर घेराबन्दी करके (fake Mobil Oil) दबिश दी गयी।
  • जहां से नकली मोबिल आॅयल बनाते हुए उपरोक्त दोनो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया, जिनसे भारी संख्या में नकली मोबिल ऑयल और बनाने के उपकरण बरामद हुआ।

मुजफ्फरनगर गैंगरेप मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

ऐसे बनाते ने नकली मोबिल ऑयल

  • एसटीएफ की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त सनी लोधी व नितिन वर्मा ने बताया कि वे सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर नकली मोबिल आॅयल बनाने का अवैध करोबार को करते हैं।
  • सुधीर गुप्ता 200-200 लीटर बेस आॅयल के लेकर आता है।
  • इस बेस आॅयल को ड्रम से निकालकर उसको लाल रंग के साथ गर्म किया जाता है।
  • जिससे वह मोबिल जैसा दिखायी देने लगता है।
  • इस नकली मोबिल आॅयल को एक-एक लीटर अथवा 7.5 लीटर की बाल्टियों में भरकर उन्हें सील कर दिया जाता है तथा उन पर नामचीन मोबिल आॅयल कंपनियों के नकली स्टीकर लगा दिये जाते हैं।
  • सुधीर गुप्ता इस नकली मोबिल आॅयल को काफी कम कीमत पर दुकानदारों को सप्लाई कर देता है।
  • दुकानदार इस नकली मोबिल आॅयल को मार्केट रेट पर ग्राहकों को बेच देतेे हैैं।
  • इस धन्धे में उन्हें भारी आर्थिक लाभ होता है।
  • अभियुक्त सुधीर गुप्ता व इस धन्धे में जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए होगा अलग थाना, सीएम ने दी मंजूरी

ये है गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण

  • सनी लोधी पुत्र बवन लोधी नि. ग्राम बड़ा हसनपुर, थाना किठौर, जनपद मेरठ हाल पता-मौहल्ला बैरीपुरा थाना टीपीनगर, मेरठ।
  • नितिन वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा नि. 180/1/2 दक्षिणी कृष्णपुरी, थाना कोतवाली, मुजफ्फरनगर हाल पता-मौहल्ला बैरीपुरा थाना टीपीनगर, मेरठ।

गैंगरेप का आरोप लगाने वाली नर्स अपने बयान से पलटी

ये सामान हुआ बरामद

  • 2200 लीटर नकली मोबिल आॅयल (10 ड्रम)
  • 7.5 लीटर नकली मोबिल आॅयल की 10 कैन
  • 5 पेटी मोबिल आॅयल, जिनमें एक लीटर मोबिल आॅयल के 20-20 डिब्बे हैं
  • 2 अदद आॅयल नापने की यूनिट
  • एक गैस सिलेण्डर मय गैस स्टोव
  • एक कैन रेसोल सनब्रान्ड कलर (तेल को रंगीन करने हेतु)
  • 1500 अदद खाली प्लास्टिक की बोतल (एक-एक लीटर की)
  • 1400 अदद विभिन्न मोबिल आॅयल कम्पनियों के स्टीकर
  • भारी संख्या में गत्ते के विभिन्न कम्पनियों के कार्टून।
  • दो मशीन (प्लास्टिक के ढक्कन सील करने हेतु) (fake Mobil Oil)

दुकान के भीतर लड़की से छेड़छाड़ करते हुए हाजी का वीडियो वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें