उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में गुरूवार 28 सितम्बर को हुई मुठभेड़ के दौरान मुकीम काला गैंग का एक इनामी बदमाश ढेर हो गया. यह सदस्य मुकीम काला का सगा भाई वसीम काला बताया जा रहा है. ज्ञातव्य हो कि वसीम काला पर 50,000 का इनाम घोषित था. बता दें कि मेरठ में दहशत का पर्याय था वसीम काला.

मेरठ के सरूरपुर के करनावल में हुई मुठभेड़-

  • मेरठ के सरूरपुर के करनावल में आज एसटीएफ एवं मुकीम काला गैंग के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई.
  • इस मुठभेड़ में मुकीम काला का सगा भाई वसीम काला मारा गया.
  • वसीम काला मेरठ में हत्या, लूट, डकैती और अपहरण में वांछित था.
  • साथ ही वसीम काला पर 50,000 का इनाम भी घोषित था.

ये भी पढ़ें : LU छात्रसंघ बहाली: आमरण अनशन के 48 घंटे पूरे, नही लिया गया संज्ञान

  • बता दें कि वसीम काला ने पुलिस को सालों से छका रहा था .
  • इस मामले में डीजीपी सुलखान सिंह को इनाम के संस्तुति की फाइल भेजी गई थी.
  • मुठभेड़ में मारे गए वसीम काला के पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद हुई है.
  • बता दें की मेरठ एसटीएफ यूनिट को ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें : UP: सूखे के आंकलन के लिए CM ने गठित की 6 मंत्रियों की कमेटी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें