गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की निर्मम हत्या के बाद जहाँ यूपी में बच्चो के परिजन स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वहीँ यूपी के स्कूलों में प्रबंधन लापरवाही और शिक्षकों की संवेदनहीनता का मामला थमने का नाम नही रहा है. ताज़ा मामला यूपी के मेरठ जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का है. जहाँ एक टीचर ने 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र की भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जमकर पिटाई कर दी.

प्रधानाचार्य ने भी शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों को स्कूल से भगाया-

https://youtu.be/9A3hS-iQfJw

  • शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूलो में छात्रों की पिटाई के मामला लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
  • ताज़ा मामला मेरठ के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का है.
  • जहाँ 10वीं कक्षा के छात्र संजय की टीचर सचिन ने बुरी तरह पीटाई कर दी.
  • संजय का कहना है कि टीचर सचिन उससे पिछले कुछ समय से नाराज़ चल रहे थे.
  • ऐसे में किसी ना किसी बात को लेकर वो रोज़ सजय की पिटाई लकड़ी की छड़ी से करते थे.
ये भी पढ़ें : मऊ: सड़क हादसे में छात्र की मौत पर बवाल
  • इस दौरान टीचर संजय को गन्दी गन्दी गालियाँ भी देते थे.
  • यही नहीं टीचर सचिन अन्य टीचरों को भी संजय को पीटने के लिए कहता था.
  • इस दौरान संजय ने मार पीट की बात प​रिजनों को भी बताई.
  • जिसके बाद प​रिजनों शिकायत लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य मिले.
  • मगर प्रधानाचार्य ने संजय के परिजनो को स्कूल से भगा दिया.
  • ऐसे में परेशान परिजनों ने इस मामले को लेकर आज एसपी क्राईम से मिले हैं.
ये भी पढ़ें : वीडियो: वेतन 7 हज़ार लेकिन कमा रहे Rs 4 लाख महीना
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें