पाकिस्तान को हराने वाली महिला क्रिकेट खिलाड़ी मेघना सिंह ने हरदोई में भी जीता था मैच

वर्ल्ड महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में आज जिस भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में अपना नाम रोशन किया उसकी एक खिलाड़ी मेघना सिंह की प्रतिभा को निखारने की नींव हरदोई में टेन स्क्वायर फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़, एडवोकेट और महामंत्री गोपाल मिश्र द्वारा 22 से 25 अक्टूबर 2016 को “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ ” स्लोगन पर हरदोई स्टेडियम में मैच आयोजित कर रखी गयी थी।

मेघना सिंह ने मुरादाबाद की महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए एक खिलाड़ी के रूप में मैच हरदोई के राजकीय स्टेडियम में खेला था। और उनकी विजेता टीम को 2016 में हरदोई में राष्ट्रीय महिला विजेता टीम घोषित किया गया था। इस राष्ट्रीय महिला विजेता टीम को अभय शंकर गौड़ अध्यक्ष द्वारा शील्ड प्रदान की गई थी।चित्र में मेघना सिंह शील्ड के नीचे हर्षित मुद्रा में खड़ी हुई है। उन्होंने विशेष पुरस्कार भी अभय शंकर गौड़ के कर कमलों से प्राप्त किया था । अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने टूर्नामेंट में मेघना सिंह को सम्मानित करते हुए अपने संबोधन में महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की उचाईयों तक पहुंचने का आशीर्वाद व्यक्त किया था, वह आज धरातल पर सच साबित हुआ है। डीसीएम श्रीराम ग्रुप की लोनी चीनी मिल के महाप्रबंधक पंकज सिंह द्वारा इस टूर्नामेंट को स्पॉन्सर किया गया था ।इस अवसर पर हरदोई के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजीव मेहरोत्रा और जिलाधिकारी की पत्नी अनु वार्ष्णेय ने भी महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया था।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें