राष्ट्रीय यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं ब्रज प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

मथुरा-

राष्ट्रीय यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं ब्रज प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने आज जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश त्रिपाठी को महामहिम राज्यपाल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश में हो रही पत्रकारों के साथ घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की गई
राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के नेतृत्व में ब्रज क्षेत्र से जुड़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने आज जिला प्रशासन अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश त्रिपाठी को महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

जिसमें पूरे प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं पर तीखा रोष व्यक्त किया तथा घटनाओं को रोकने की मांग की गई और प्रभावी कार्यवाही करने की भी गुहार लगाई गई पत्रकारों ने इस ज्ञापन में प्रदेश में और देश में अतिशीघ्र पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन करने की मांग की।
आक्रोशित पत्रकारों ने कहा कि डुमरियागंज में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के साथ एसडीएम और विधायक की मौजूदगी में जो पिटाई हुई वह अत्यंत निंदनीय है फिरोजाबाद में एक पत्रकार के साथ ऐसी ही एक घटना हुई ऐसा लगता है ऐसी घटना करके पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है जो चिंताजनक है इस घटना से पत्रकारों में तीखा आक्रोश व्याप्त है
एन यू जे आई के राष्ट्रीय सचिव,उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि प्रदेश और देश में आए दिन हो रही पत्रकारों पर हमले की घटनाएं जिससे पत्रकार डरने वाले नहीं हैं बल्कि सच्चाई के साथ अपनी बात कहेंगे तथा हमले जारी रहे तो सड़क पर उतरकर भी विरोध करेंगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी और महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन में कहा गया है कि तत्काल घटनाएं रोकी जाएं तथा आरोपियों पर एनएसए आदि की कठोर कार्यवाही हो प्रदेश और देश में अति शीघ्र पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन हो तथा संक्रमित होकर जिन पत्रकारों का इलाज हुआ है उनका पूरा पैसा सरकार दे तथा हताहत हुए पत्रकारों के परिवार को ₹5000000 की सहायता भी तत्काल प्रभाव से दी जाए।

Report: Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें