जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स न सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी. भारतीय सेना ने इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जबकि इस दौरान BSF के ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह (brajendra bahadur singh) शहीद हो गए. हाल के दिनों में पाक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

शहीद की याद में बनेगा स्मारक, योगी सरकार ने परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान:

  • योगी सरकार शहीद के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी.
  • शहीद की याद में एक स्मारक बनाया जायेगा.
  • श्रीकान्त शर्मा ने शहीद के नाम पर गांव का मुख्य द्वार बनाने की घोषणा की.
  • जबकि एक खेल मैदान का नाम शहीद ब्रजेन्द्र की याद में रखा जायेगा.
  • उक्त जानकारी जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दी.
  • श्रीकांत शर्मा अभी बलिया में मौजूद हैं और अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं.

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब:

  • शहीद ब्रजेन्द्र बहादुर की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी.
  • भारत माता की जय और ब्रजेन्द्र अमर रहे की गूंज फिजाओं में सुनाई दे रही है.
  • नम आँखों से लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी.
  • वहीँ पिता कुछ पाने की स्थिति में नहीं हैं और बेटे की शहादत के बाद माँ का भी रो-रोकर बुरा हाल है.

बलिया का लाल अरनिया में शहीद (brajendra bahadur singh):

  • शहीद ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह बलिया जिले के बांसडीह तहसील के नारायणपुर के रहने वाले थे.
  • बलिया जिले में ये खबर आग की तरह फैली.
  • इलाके में मातम पसर गया है.
  • वहीँ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
  • पाक फायरिंग में घायल ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह शहीद हो गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें