राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन से एक दिन पूर्व शनिवार को सुबह 5 बजे मेरठ की डीएम बी. चन्द्रकला रजपुरा ब्लॉक के लड़पुरा गांव पहुंची। डीएम चन्द्रकला स्वच्छ भारत मिशन के तहत लड़पुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचीं। यहां उन्होंने गाव के लोगों के साथ बैठक की और खुले में शौच मुक्ति की शपथ दिलायी। इस दौरान गांव में शौचालय निर्माण को लेकर लोगों में ग़ज़ब उत्साह दिखाई दिया।

  • खुले में शौचमुक्त मेरठ अभियान के तहत सुबह मेरठ के गांव में लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया।
  • डीएम ने  महिलाओं, पुरूषों और बच्चों को खुले में शौच ना करने का संकल्प दिलाया।
  • इसके साथ किसी को खुले में शौच ना करने देने का सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया।
  • साथ ही डीएम ने लोगों को शौच के लिए इज्जतघर में ही जाने की प्रेरणा दी।
  • मेरठ डीएम ने कहा कि ये सभी गांव वालों का दायित्व बनता है कि वे अपने गांव को साफ-सुथरा रखें।
  • उन्होंने कहा कि आप लोग अपने घरों में और उसके आस-पास स्वच्छता का ध्यान रखें।
  • महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरी रखते हुए सबसे पहले अपने घरों में शौचालय का निर्माण करायें।

मेरठः डीएम बी. चन्द्रकला की संवेदनशीलता, तोड़ा गया दवा स्टोर का ताला!

डीएम ने खुद चलाया फावड़ाः

  • इस दौरान डीएम ने स्वयं फावड़ा चलाकर शौंचालय निर्माण के अभियान की शुरूआत की।
  • उन्होंने कहा कि हम अपनी इज्जत और सम्मान के लिए अच्छे कपड़े पहनते हैं।
  • लेकिन हम अपने घर की महिलाओं और बहनों के सम्मान और सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते हैं।
  • खुले में शौच करने पर आज के तकनीकि युग में कोई भी उनकी तस्वीर खींच सकता है।
  • जिससे उनके मान-सम्मान को खतरा बना रहता है।

Meerut DM B chandrakala

डीएम बी. चन्द्रकला ने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया स्वच्छ भारत अभियान का वीडियो!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें