उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन रहा है। लेकिन सवाल उठता है सुरक्षा का जो यहां खोखली साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें: DM बी चन्द्रकला ने कलक्ट्रेट पहुंचकर परखी सुरक्षा-व्यवस्था!
- मेरठ कलेक्ट्रेट में चेकिंग के लिये लगाए गए सभी मेटल डिटेक्टर मशीने बंद पड़ीं हैं।
- अगर ऐसे में कोई व्यक्ति हथियार लेकर अगर कचहरी परिसर में घुस कर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
- मेरठ की कचहरी परिसर में सुरक्षा राम भरोसे है?
डीएम ने भी लिया जायजा
- यहां सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने जिलाधिकारी बी चंद्रकला पहुंचीं।
- उन्होंने ऑब्जर्वर के साथ मेरठ की कलक्ट्रेट पहुंचकर औचक निरक्षण किया।
- डीएम ने सभी न्यालालय परिसर में जाकर रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन की जानकारी ली।
- उन्होंने नामांकन कक्ष का निरिक्षण भी किया।
- डीएम ने चुनाव अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं।
- उन्होंने जांच के बाद ही नामांकन भरवाए।
- इस दौरान जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे।
- इसके बाद सभी अधिकारी परतापुर स्थित कताई मिल में मतगणना स्थल का भी जायज़ा लेने के लिये गए।