देश में ‘मेट्रोमैन’ के नाम से विख्यात ई. श्रीधरन, लखनऊ मेट्रो के अंडरपास के निर्माण कार्यों की समीक्षा करने और उसे गति देने के लिए बुधवार को राजधानी में होंगे। एलएमआरसी के पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो के नॉर्थ साउथ कॉरिडोर के भूमिगत हिस्से का निर्माण शीघ्र शुरू होगा। इसे गति देने के लिए ही मेट्रोमैन आ रहे हैं। उन्होंने मेट्रो के अफसरों को मुख्यालय में तलब किया है।

मुख्यमंत्री को सौंपेंगे रिपोर्ट:

  • ई. श्रीधरन केडी सिंह स्टेडियम से मुंशी पुलिया के बीच के करीब आठ किलोमीटर के रूट के निर्माण के टेंडर पर अधिकारियों से बात करेंगे।
  • चारबाग से हजरतगंज तक मेट्रो भूमिगत चलेगी। इस हिस्से के निर्माण का टेण्डर कराया जा चुका है। करीब चार किलोमीटर लंबे इस हिस्से के निर्माण पर लगभग 1300 करोड़ रुपए खर्च होगा। जो कंपनि‍यां भूमिगत निर्माण के लिए आगे आई हैं, उनका वित्तीय परीक्षण किया जा रहा है।
  • ई. श्रीधरन के सामने कंपनियों का लेखा-जोखा रखा जाएगा। उनकी सहमति के बाद कंपनी को काम आवंटित होगा।
  • श्रीधरन मेट्रो के बारे में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को भी अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके रास्ते में आने वाली अड़चनों के बारे में भी बात करेंगे। मेट्रो के स्टेशन के लिए अभी कुछ जगह जमीन फंसी है। सिंगारनगर और मवैया स्टेशन के लिए कुछ जमीन नहीं मिल पाई है।

सिंगार नगर विवाद पहुंचा कोर्ट:

मेट्रो के लिए प्रस्तावित सिंगार नगर जमीन का विवाद हाईकोर्ट पहुंच गया है, जबकि मवैया में सेना की जमीन नहीं मिल पा रही है। ई. श्रीधरन केडी सिंह स्टेडियम से मुंशीपुलिया के हिस्से के निर्माण की भी समीक्षा करेंगे। इस हिस्से की भी टेण्डर प्रक्रिया चल रही है। श्रीधरन की समीक्षा के बाद अड़चनों के दूर होने की उम्मीद है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें