गोल्ड और सिल्वर मेडल से मेट्रो अधिकारी व कर्मी सम्मानित।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया सम्मानित।

मैनेजर अमित कुमार को गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित।

हजरतगंज मेट्रो स्टेशन में शानदार काम के लिए मिला सम्मान।

संतोष कुमार निराला मेट्रो में इलेक्ट्रिक सिस्टम में बेहतर काम के लिए सम्मानित।

स्टेशन कंटोलर सहित तमाम कर्मचारियों को मेडल और गोल्ड से किया गया सम्मानित।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान।

ये विशेष अवसर होता है कि अपने प्रदेश में मेट्रो जैसी सेवा हो।

सन 2000 में अमेरिका गया था लेकिन मुझे वहां पर मेट्रो के बारे में कोई जानकारी नही थी।

कई देशों में जाने का अवसर मेट्रो से मिला था।

लेकिन अपने प्रदेश में मेट्रो चलना ऐसी जिज्ञासा थी।

मेट्रो ने कुशलता के साथ काम किया बिना किसी को परेशानी में डाले मेट्रो की शहर में शुरुवात की गई।

हजरतगंज में सुंदर तरीके से मेट्रो को लेकर निर्माण कराया गया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर भी मेट्रो का काम बहुत सुंदर तरीके से किया गया।

इसके लिए मैं मेट्रो की पूरी टीम को बधाई देता हूँ।

समय, पैसे की बचत और आरामदेह मेट्रो सेवा है।

साथ ही गरिमामयी अनुभूति का अहसास होता है।

हवाई जहाज की जल्द छोटी यात्रा भी शुरू होगी।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आज महत्व बढ़ता जा रहा जा रहा है।

जो पर्यवारणरहित होगा, सुंदर होगा।

मेट्रो का सफर सुगम्य और सरल हो

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें