लखनऊ मेट्रो के चलने से पहले ही कई बार हो चुके हादसों के बाद भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुली। नतीजन शुक्रवार को अचानक एक बार फिर हुसैनगंज इलाके में हो रहे मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही के चलते शटरिंग गिरने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में मेट्रो कर्मचारियों ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

इस संबंध में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन लि. के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह तकरीबन 11:45 बजे हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन प्रोजेक्ट साइट पर एक मामूली घटना धटित हुई जब स्थल पर अन्दर की ओर की मिट्टी की सफाई करते समय दो बैरिकेड्स झुक गये। दो मोटर साईकिल सवार जो इन बैरिकेड्स के पास से गुजर रहे थे, इन्हें देख नहीं सके और अपनी मोटर साईकिलों के साथ बोर्ड की विपरीत दिशा में इनसे रगड़ खा गये।

फलस्वरूप, एक मोटर साईकिल सवार की अँगुली में थोड़ी खरोंच आई। वह निकट के अस्पताल गया तथा प्राथमिक चिकित्सा एवं अँगुली में पट्टी बंधवाने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके अतिरिक्त, दूसरे व्यक्ति का मोटर साईकिल के सामने के शीशे में खरोच आया उसकी गाडी बैरिकेड्स से भिड़ गई। कार्यदायी संस्था ने मोटर साईकिल का शीशा बदलवा दिया है।

इससे पहले भी हो चुके कई हादसे

➡3 अगस्त 2017 को आलमबाग के मधुबननगर निवासी ऑटो चालक महेश वर्मा, सवारी विप्लव सहित मेट्रो कार्य में लगे तीन कर्मचारियों पर बीमा अस्पताल के मेट्रो की काफी वजनी लोहे की चादर युक्त बैरिकेटिगं अचानक ऑटो पर पलट गई थी। इसमें तीनों लोग जख्मी हो गए थे।

ये भी पढ़ें- भाजपा की मेयर ट्रैफिककर्मी से बोली- अभी तुमको हवाई जहाज बनाती हूं!

➡4 अगस्त 2017 को आलमबाग इलाके के पंजाबी टोला की रहने वाली शोभा चौरसिया और सहकर्मी विनोद श्रीवास्तव के साथ सेल्स के लिए स्कूटी से जा रही थीं। विनोद स्कूटी चला रहे थे और शोभा पीछे बैठी थीं। चंदर नगर चौकी के पास से गुजरते वक्त मेट्रो गर्डर से सरिया का बंडल शोभा के ऊपर जा गिरा था इसमें दोनों घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल कॉलिंग कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़!

➡17 अप्रैल 2016 को आलमबाग बस अड्डे के सामने पुल के हिस्से को जोड़ने के लिए क्रास आर्म बनाने के दौरान आलमबाग बस अड्डे की तरफ वाला 10 मीटर लंबा और दो मीटर चौड़ा स्लैब भरभराकर गिर गया था। इस हादसे में एलएंडटी के लिए काम कर रहा मजदूर सोहनलाल बुरी तरह घायल हो गया जबकि ऑटो क्षतिग्रस्त होने पर उसका ड्राइवर हितेश और उसमें बैठी सवारी मोहम्मद नुजेद को मामूली चोटें आयीं थीं।

ये भी पढ़ें- वीडियो: बीच सड़क पर लखनऊ पुलिस की गुंडई!

➡9 जून 2017 को सरोजनीनगर इलाके में मेट्रो की शटरिंग गिरने से अजीत कुमार गुप्ता और रवि बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को अवध अस्पताल में भर्ती कराया गया।

………………………………………………………………………………..

Web Title : metro project shuttering collapse three people injured
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें