मिलन वर्मा ने सिल्वर मेडल जीत कर जनपद का नाम रोशन किया।

UNNAO :उन्नाव जिले की बेटी मिलन वर्मा ने यूथ स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर जिलें का नाम रोशन किया है,मिलन उन्नाव जिले के नया खेड़ा भगवन्तनगर की मूल निवासी हैं, प्रतियोगिता बाइस दिसम्बर को मुजफ्फरनगर में आयोजित की गई थी जिसमें पांच किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता में मिलन वर्मा ने सिल्वर मेडल जीत कर भगवन्त नगर सहित जिलें का नाम रोशन किया।

इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद मिलन वर्मा ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है, मिलन ने बताया कि यह हमारे लिए बेहद खुशी का पल है,हमारे माता पिता और प्रियजनों के आशीर्वाद से यह सम्भव हो सका है, मिलन ने बताया कि अब वह भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी करेंगी, मिलन ने बताया कि उनका सपना है कि वह गोल्ड मेडल जीत कर जिलें और प्रदेश का नाम रोशन करे।

Report – Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें