मुजफ्फरनगर: दूधिया अशबाब की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,हत्यारे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • मुजफ्फरनगर-5 दिन पूर्व दूधिया अशबाब की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,
  • 25000 के इनामी हत्यारे को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
  • हत्यारे से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक रिवाल्वर किया बरामद ,
  • मृतक अपने दो भाइयों की हत्या का था गवाह,
  • 6 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर,
  • सभी आरोपियों पर 25000 का इनाम,
  • खतौली थाना क्षेत्र के मेन बाजार में हुई थी 5 दिन पूर्व हत्या।
अशबाब हत्याकांड का खुलासा
  • मुजफ्फरनगर में 5 दिन पूर्व सरे शाम दूधिया अशबाब की हत्या का आज मुजफ्फरनगर पुलिस ने खुलासा करते हुए 25000 के इनामी हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,
  • पुलिस ने हत्यारे के पास से एक रिवाल्वर और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है,
  • इस हत्याकांड में 7 नाम प्रकाश में आए थे जिसमें एक आरोपी वासु उर्फ उत्तम उर्फ दीपक चौधरी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाकी छह आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा,
सभी आरोपियों पर ₹25000 का इनाम घोषित कर दिया गया है
  • आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में 5 दिन पूर्व खतौली थाना क्षेत्र के मेन बाजार में अशबाब नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,
  • अशबाब दूध बेचने का कार्य किया करता था,
  • अशबाब के दो भाइयों की वर्ष 2013 में हत्या कर दी गई थी और अशबाब मुख्य गवाह था,
  • बहुत जल्द दोनों भाइयों के हत्याकांड के मामले में अशबाब की गवाही के बाद फैसला आना था ,बताया जा रहा है कि म्रतक अशबाब पर मुकदमे में फैसले का दबाव भी बनाया जा रहा था लेकिन अशबाब ने समझौते से इनकार कर दिया था,
  • उसके बाद अशबाब को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया।
  • मुजफ्फरनगर के एक लाख के इनामी सुशील मूंछ के बेटे सहित 7 लोग इस हत्याकांड में शामिल थे और पकड़ा गया आरोपी वासु भी सुशील मूंछ के घर में ही काफी समय से रह रहा था।
  • खतौली थाना अध्यक्ष हरशरण शर्मा, एसएसआई मनोज यादव और अन्य पुलिसकर्मीयो द्वारा अशबाब हत्याकांड के खुलासे पर आलाधिकारियों ने सराहना कर अधीनस्थों के मनोबल बढ़ाया है।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें