आज “यूनिफाइड सोलर रूफटॉप ट्रांजेक्शन पोर्टल” की शुरुआत की गयी. राजधानी लखनऊ में इसका उद्घाटन किया गया. “यूनिफाइड सोलर रूफटॉप ट्रांजेक्शन पोर्टल” का उद्घाटन विधि, न्याय और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री बृजेश पाठक ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम उत्तर प्रदेश नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) कार्यालय में आयोजित हुआ. जिसमें प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार और निदेशक यूपीनेडा अरविंद कुमार सिंह भी शामिल हुए. 

युनिफाइड सोलर रूफटॉप ट्रांजेक्शन पोर्टल का हुआ उद्घाटन:

इस दौरान मंत्री ब्रजेश पाठक ने “युनिफाइड सोलर रूफटॉप ट्रांजेक्शन पोर्टल” का शुभारंभ किया. जिसके बाद उन्होंने ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों को योगी सरकार द्वारा बढ़ाने और पिछली सरकारों के निष्क्रियता पर बात की.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=DXNvlM1LGic” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-23-at-11.21.06.jpeg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

कैबिनेट मंत्री का सम्बोधन:

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऊर्जा के विभिन्न स्रोत हमारे पास उपलब्ध है.

-कोयला और पेट्रोलियम पदार्थ समाप्त हो सकते हैं लेकिन प्रकृति ने जो वरदान दिया है, वह कभी समाप्त न होगा.

-इस सरकार से पहले वैकल्पिक ऊर्जा की दिशा में कोई खास काम नहीं हुआ था.

-योगी सरकार ने नई वैकल्पिक ऊर्जा नीति पास की.

-लोगों में वैकल्पिक ऊर्जा को लेकर उत्साह है

-उद्योगपतियों और आम लोगों में वैकल्पिक ऊर्जा को लेकर उत्साह.

-हमारी चिंता यूपी में सोलर रूफटॉप को लेकर है.

-विद्युत उत्पादन के साथ साथ में पर्यावरण के प्रति सजग रहना होगा

-आज पर्यावरण को लेकर बड़ी चुनौतियां खड़ी हो रही है.

-लोगों से अपील है कि अपनी-अपनी छतों पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाएं.

-ये लोगों का प्रकृति के लिए योगदान के रूप में होगा

-इसे जन आंदोलन के तौर पर हम सभी को लेना होगा

-अधिकारी भी इसे जन आंदोलन के तौर पर लोगों के बीच में चलाने की कोशिश करें

-लखनऊ में छतों की लंबाई लगभग 7 हजार 500 किलोमीटर.

-अगर इन छतों पर सोलर रूफटॉप लग जाए तो लखनऊ तो जगमगाएगा ही दूसरों को बिजली दे सकते.

-आने वाला दिन इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें