Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

इलाहाबाद: उड्डयन मंत्री करेंगे लखनऊ और पटना की पहली उड़ान का उद्घाटन

आज इलाहाबाद जिले से पहली उड़ान भरी जाएगी. इलाहबाद एअरपोर्ट से लखनऊ और पटना के लिए विमान सेवा की शुरुआत हो रही हैं. इसका उद्घाटन नागरिक उड्डयन एवं स्टाम्प मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी करेंगे. वहीं 16 जून को इलाहाबाद से नागपुर और इंदौर के लिए भी विमान सेवा शुरू की जायेगी. बता दें की सरकार की कुंभ से पहले 13 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करने की योजना हैं. 

नागरिक उड्डयन एवं स्टाम्प मंत्री करेंगे उद्घाटन:

इलाहाबाद से आज लखनऊ और पटना के लिए पहली उड़ान शुरू होगी। जेट एयरवेट की इस पहली विमान सेवा की शुरूआत प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन एवं स्टाम्प मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के हाथों होगी. वे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.

इस बारे में जानकारी देते हुए उड्डयन एवं स्टाम्प मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि, “‘सब उड़ें सब जुड़ें’ के मंत्र को सार्थक करते हुए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत इलाहबाद जेट एयरवेज की उड़ानों के साथ लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर शहरों से जुड़ेगा। आशा रहेगी कि अधिक से अधिक नागरिक इन उड़ानों का उपयोग करें.”

दोपहर 12:40 पर लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा विमान:

बता दें कि जेट एयरवेज की फ्लाइट के यात्रियों के स्वागत में एयरपोर्ट परिसर में वॉटर कैनन से सलामी की तैयारी की गई है। लखनऊ जाने वाली फ्लाइट को करीब 12.40 बजे रवाना किया जायेगा और करीब 2 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

सुबह 11: 45 पर संगम नगरी के बमराउली हवाई अड्डे से पटना के लिए उड़ान संख्या 9W3557 अपनी सेवा की शुरुआत करेगी. वहीं  11:45  उड़ान संख्या 9W3556 12:40 बजे प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना होगी.

लखनऊ और पटना के लिए शुरू होने वाली विमान सेवा की शुरुआत इलाहाबाद के बमरौली हवाई अड्डे से होगी। यहां उड्डयन मंत्री नंदी फीता काटकर जेट एयरवेज की फ्लाइट सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके पहले सर्वधर्म प्रार्थना की जाएगी।

कुंभ से पहले कई शहरों में विमान सेवा होगी शुरू:

गौरतलब हैं कि अगले साल कुंभ लगने वाला है. इसीलिए कुंभ से पहले जेट एयरवेज कई शहरों के लिए विमान सेवाओं की शुरुआत करेगा। इन शहरों से आने वाले यात्रियों को कम किराए में विमान सुविधाएं मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है और इस योजना के सफल होने पर अन्य शहरों में इसका विस्तार भी किया जाएगा।

इन शहरों में इलाहाबाद से मुंबई, नागपुर, इंदौर, बंगलुरु, देहरादून समेत 13 शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना है।

16 को नागपुर और इंदौर के लिए विमान सेवा की शुरुआत:

14 जून को इलाहाबाद से लखनऊ और पटना की उड़ान शुरू की जाएगी। इसके बाद नागपुर और इंदौर के लिए 16 जून से विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी।

बता दें कि जेट एयरवेज रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत चार शहर लखनऊ, पटना, इंदौर और नागपुर के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करेगी।

एटा: शहीद को देखने नहीं पहुंचा कोई भी मंत्री या प्रशासनिक अमला

Related posts

लखनऊ : गोल्ड और सिल्वर मेडल से मेट्रो अधिकारी व कर्मी सम्मानित

Desk
5 years ago

6 पुलिसकर्मियों को 5-5 साल कैद की सजा, आगरा में पुलिस कस्टडी में हुई मौत के केस में फैसला, ग़ाज़ियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में फैसला, आगरा के एक थाने मे हुई थी कस्टडी डेथ.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ : अखिलेश यादव ने घायल युवक देखकर सुरक्षा कर्मियों की गाड़ी से भेजवाया सिविल हॉस्पिटल

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version