उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र के तीसरे दिन यूपी विधानसभा में राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण, कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बहस हुई। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने ‘नमामि गंगे योजना’ से जुड़े सवालों के जवाब और भविष्य में सरकार की नीतियों की जानकारी दी।
17वीं यूपी विधानसभा के प्रथम सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही:
नालों के शोधन का काम चल रहा है:
- यूपी में विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र बीते सोमवार से शुरू हो चुका है।
- जिसके बाद बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही का तीसरा दिन था।
- तीसरे दिन सदन में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
- साथ ही संसदीय कार्य मंत्री सुरेशा खन्ना ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, नमामि गंगे योजना में सरकार ने नालों को भी शामिल किया है।
- उन्होंने आगे जानकारी दी कि, जिन 27 जनपदों से होकर गंगा गुजरती है वहां 247 नाले हैं।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, 69 नालों के संशोधन का काम चल रह है।
नेता विपक्ष का विधानसभा अध्यक्ष पर हमला:
- सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि, विपक्ष के प्रति आपके मन में कुछ कमी है।
- नेता विपक्ष ने आगे बसपा के सदस्य के घर पर छापा पड़ने को लेकर सरकार को घेरा।
- उन्होंने कहा कि, गोरखपुर में BSP सदस्य के घर में बिना कारण छापा पड़ा।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, सदन में बसपा के साथ सपा खड़ी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'नमामि गंगे योजना'
#17वीं विधानसभा
#Minister for parliamentary affairs
#Minister for parliamentary affairs suresh khanna replies opposition
#Minister for parliamentary affairs suresh khanna replies opposition over namami gange
#suresh khanna replies opposition
#suresh khanna replies opposition over namami gange
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा
#कानून-व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर बहस
#प्रथम ग्रीष्मकालीन सत्र की शुरुआत हुई
#राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण
#संसदीय कार्य मंत्री
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार