उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। इसी कारण सभी राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में सभी दलों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने का दौर भी शुरू कर दिया है। बीते दिन भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में एक मंत्री ने पीएम मोदी और पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी पर विवादित बयान दिया है जिसके बाद बवाल होना तय है।

इंदिरा गयी थी नसबंदी पर, मोदी जाएँगे नोटबंदी पर :

  • बीते दिन हुए एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शिवकांत ओझा ने देश के 2 नेताओं पर बयान दिया।
  • उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार नसबंदी के कारण सत्ता से बाहर हो गयी थी।
  • अब बिलकुल उसी तरह जनता पीएम नरेन्द्र मोदी की सरकार को भी सत्ता से बाहर कर देगी।
  • देश भर में लोग बड़े नोटों के अचानक बंद हो जाने से परेशान हो गए है।

यह भी पढ़े : राहत, बचाव के लिए रेल मंत्री और सीएम अखिलेश लगातार सम्पर्क में!

  • उत्तर प्रदेश में जितना विकास कार्य सपा सरकार में हुआ, उतना अन्य किसी में नहीं हुआ।
  • इस बार के चुनावों में भी जनता समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताकर सत्ता में वापस लाएगी।
  • अन्य सभी पार्टियां समाजवादी पार्टी से बहुत पीछे है और वे सभी दूसरे नंबर के लिए लड़ रही है।

यह भी पढ़े : हादसा सुबह तड़के करीब 3.00 से 3.15 के बीच हुआ- डीजीपी जावीद अहमद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें