भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत

  • रायबरेली – अमेठी जाते समय केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का डिडौली में भाजपाइयों ने किया स्वागत |
  • स्मृति का बयान – कांग्रेस का नहीं विकास का गढ़ है अमेठी |
  • अमेठी की जनता व मैं भूले बिसरे सांसद राहुल गांधी का करते हैं स्वागत |
  • मोदी योगी जे के विकास कार्यों को देखकर दौरे पर आ रहे हैं राहुल गांधी |
  • रायबरेली से अमेठी के लिए निकली स्मृति ईरानी।
– केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल पर हमला
  • कमलनाथ के बाहरी व्यक्तियों को नौकरी न देने वाले बयान पर स्मृति का तंज, अमेठी के युवाओं को क्या मुंह दिखाएंगे राहुल, रायबरेली होते हुए सड़क मार्ग से अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी।
  • केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज अमेठी के लिए सड़क मार्ग से जिले से निकलते समय डिडौली पर रुकी और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि की अमेठी कांग्रेस का गढ़ नही बल्कि विकास का गढ़ है |
  • वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के यूपी के लोगो को रोजगार देने पर राहुल की चुप्पी पर कहा कि वो अब अमेठी के युवाओं से कैसे नजर मिलाएंगे।
  • स्मृति की सक्रियता बढ़ा रही कांग्रेस की परेशानी

    दरअसल स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय है पिछले लोकसभा चुनावों में हारने के बाद भी उनहोने लगातार अमेठी में आना जारी रखा।इसी कड़ी में आज वो फिर एक दिवसीय दौरे पर अमेठी जा रही थी।

  • रायबरेली के डिडौली पर वो कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रुकी और इसी बीच मीडिया ने उनसे सवाल कर दिया जिसपर उन्होंने जवाब दिया कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ नही बल्कि विकास का गढ़ है।
  • वही राहुल गांधी को अमेठी आने के लिए मजबूर करने की बात के साथ ही मप्र के सीएम कमलनाथ के यूपी के लोगो को वंहा नौकरी न देने के बयान पर राहुल गांधी की चुप्पी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो अमेठी के युवाओं से कैसे नजर मिलाएंगे।
  • इसके बाद उनका काफिला गौरीगंज के लिए रवाना हो गया।
राहुल दें जवाब क्यों राम मंदिर में बाधा बन रहे है कांग्रेस के वकील
  • राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी इस विषय पर पहले ही साफ़ कर चुके है कि कोर्ट के फैसले का इंतज़ार करेंगे। प्रधानमंत्री जी ये साफ़ कर चुके है कि कांग्रेस के वकील सुप्रीम कोर्ट में इस मसले पर रुकावट ना बने ।
  • इस बात का जवाब राहुल को देना है कि कांग्रेस मंदिर मुद्दे में रोड़ा क्यों अटका रही है।
  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज रायबरेली में राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि एमपी में यूपी के लोगो को रोज़गार ना दिए जाने के फैसले पर राहुल चुप क्यों है।
  • राहुल की चुप्पी ये बताने के लिए काफी है कि वो यूपी के युवाओं को रोज़गार नहीं दे सकते है। राहुल गांधी ने एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयां का खंडन क्यों नहीं किया।
  • इससे पहले स्मृति ईरानी का रायबरेली पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। स्मृति ईरानी अपने एक दिनी दौरे पर अमेठी पहुंची है।
  • अमेठी में स्मृति ईरानी भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यवसायी राजेश अग्रहरि के आवास पर गरीबों को रजाई एवं गर्म कपड़ों का वितरण करेंगी।
  • अमेठी में एक आवासीय विद्यालय की आधारशिला रखेंगी। वह सीएचसी गौरीगंज में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन भी करेंगी।
  • शुक्ल बाजार ब्लाक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर शाम पांच बजे तक वापस लखनऊ लौट जाएंगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें