उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गन्ना विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा पहुंचे, जहाँ उन्होंने सपा पर निशाना साधा और कहा की सपा की अखिलेश सरकार ने कई वर्षो तक किसानों का भुगतान ही नहीं किया लेकिन योगी सरकार आने के बाद प्रदेश का अन्न दाता पूरी तरह से संतुष्ट है। अधिकतर किसानों का भुगतान हो गया है।

योगी सरकार में गन्ना किसानों का समय से हुआ भुगतान:

अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के द्वारा विजय दशमी पर आयोजित शस्त्र पूजन व विजयदशमी पर्व पर जहानगंज पहुंचे राज्य मंत्री सुरेश राणा ने अपनी भूमिका अदा की।

इस दौरान राघवेन्द्र सिंह राजू ने कहा की एससी/एसटी का विरोध किया जायेगा।

किसी को भी ग़लत तरीके से जेल जाने नही दिया जायेगा।

हरदोई के सबायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू ने कहा कि हमे अपने भीतर के अहंकार को मारने की जरूरत है तभी श्रीराम को सच्ची श्रद्धा होगी।

हमे अपने भीतर का रावण मारने की जरूरत है व समाज में फैली आसामजिक को दूर करने की जरूरत है।

महिलाओं का सम्मान करना हम सभी को आना चाहिए।

क्षत्रिय भवन का निर्माण कराये जाने की घोषणा

वहीं भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने क्षत्रिय भवन का निर्माण कराये जाने की घोषणा की।

मंत्री सुरेश राणा ने कार्यक्रम में आने से पूर्व बढ़पुर के एक होटल में मीडिया से बात की जहाँ उन्होंने कहा कि पिछली सपा सरकार ने गन्ना किसानों के विषय में कुछ भी नही सोचा।

वर्षो तक किसानों का भुगतान नही हुआ लेकिन योगी सरकार ने पहली बार गन्ना किसानों के लिये 35 लाख करोड़ का बजट पास किया।

जिससे प्रदेश के गन्ना किसानों को समय पर भुगतान मिल गया।

चीनी मिल का 99 प्रतिशत भुगतान:

कायमगंज की चीनी मिल का 99 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया।

एक प्रतिशत जो बचे है उनका जल्द हो जायेगा।

यूपी की योगी सरकार प्रदेश के किसानों के लिये कई योजना चला रही है।

उन्होंने बताया की योगी सरकार प्रयास कर रही है की आगामी 2022 तक किसानों की आय दो गुनी हो जाये।

कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही समाज के लोगो के साथ ही जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह को भी मंत्री ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बीजेपी जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह राठौर, राकेश राठौर, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, अवनीश कुमार तोमर, सीता भदौरिया आदि मौजूद रहे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें