मौजूदा समय में देश के भीतर बहस का सबसे बड़ा विषय ट्रिपल तलाक कानून है, जिसे खत्म करने को लेकर मुस्लिम महिलाओं का संघर्ष जारी है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार 19 अप्रैल को एक बैठक का आयोजन किया गया है।
योजना भवन में बुलाई गयी बैठक:
- राजधानी लखनऊ में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया है।
- इस बैठक में मुस्लिम महिलाओं की ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर राय ली जाएगी।
- बैठक का आयोजन राजधानी स्थित योजना भवन में किया गया है।
- ट्रिपल तलाक कानून पर यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
- योजना भवन के कमरा नंबर 111 में यह बैठक बुलाई गयी है।
- बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री समेत विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
- इसके साथ ही बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भी मौजूद रहेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#meeting over triple talaq
#Ministry of Women and Child Development
#Ministry of Women and Child Development called meeting
#Ministry of Women and Child Development meeting over triple talaq yojna bhawan
#triple talaq
#yojna bhawan
#उत्तर प्रदेश
#ट्रिपल तलाक कानून’
#बैठक का आयोजन
#मुद्दे पर योजना भवन में 11 बजे होगी बैठक
#योजना भवन
#लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार