[nextpage title=”minor driving” ] [/nextpage]
एटा में हुए हादसे के बाद भी सबक लेने को तैयार नही स्कूल संचालक. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों को बहुत ही स्पष्ट रूप से आदेश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद स्कूल संचालक इस आदेशों की धज्जियाँ उड़ाने से बाज़ नही आ रहे है. बता दें कि हाथरस के राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर के स्कूल संचालक सभी नियमो को ताक पर रख कर एक नाबालिग बच्चे से स्कूल वैन ड्राईव करा रहे हैं.यही नही ये स्कूल वैन भी स्कूल वैन न हो कर एक एम्बुलेंस है.
[/nextpage]
[nextpage title=”minor driving” ]

बच्चों की जान से खेल रहे स्कूल संचालक

  • बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहा हाथरस का राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर स्कूल.
  • इस स्कूल के बच्चों को जिस वैन में स्कूल पहुँचाया व लाया जाता है उसे एक नाबालिग बच्चा ड्राइव करता है.
  • यही नही ये वैन एक स्कूल वैन न होकर एक एम्बुलेंस है.
  • जिसमे बच्चों को पशुओं की तरह भर कर स्कूल से लाया और ले जाया जाता है .
  • हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बहुत ही सख्त और स्पष्ट आदेश दिए हैं
  • लेकिन स्कूल संचालक इन आदेशों की लगातार धज्जियाँ उड़ा रहे हैं.
  • जब वैन ड्राइव करने वाले बच्चे से इस बारे में पूछा गया तो पता चला की इसके पास तो ड्राईविंग लाइसेंस भी नही है.
  • स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल के नाम पर धंधा करने वालों को किसी की ज़िन्दगी से कोई सरोकार नहीं.
  • इन्हें मतलब है तो सिर्फ पैसे से फिर वो चाहे जैसे आये.

वीडियो में देखिये

https://www.youtube.com/watch?v=-uL41JWuam8&feature=youtu.be

 

ये भी पढ़ें :दरोगा ने खाया खाना, होटल मालिक ने पैसे मांगे तो कर दी धुनाई

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें