आये दिन बेटियों और महिलाओं के साथ हो रही (Minor raped) गैंगरेप जैसी वारदातों ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। मुख्यमंत्री के महिला सुरक्षा के दावे फेल नजर आ रहे हैं। जिसका जीता जगता उदाहरण अलीगढ़ जिले में देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- आज सीएम योगी 147 मेधावियों को करेंगे सम्मानित!
- यहां थाना बन्ना देवी के भीखमपुर इलाके में छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुराचार करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
- बताया जा रहा है कि लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
- इसके बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और हत्या की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- मलिहाबाद में 14 वर्षीय लड़की से गैंगरेप!
क्या है पूरा मामला
- पुलिस के मुताबिक, बन्ना देवी थाना के भीखमपुर इलाके की 6 वर्षीय लड़की अपने पिता की कचौड़ी की दुकान पर रहती थी।
- दुकान पर ही एक अरविंद नाम का युवक काम करता है।
- आरोप है कि अरविन्द बच्ची को बिस्कुट दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर बाजरे के खेत में ले गया।
ये भी पढ़ें- ‘योगी राज’ या ‘खनन राज’: सुने ऑडियो!
- वहां आरोपी ने मासूम के साथ बलात्कार किया और खुद को फंसने के डर से उसकी हत्या कर दी।
- पिता बेटी के वापस ना आने पर उसे खोजने लगा।
- ढूंढ़ते वक्त बच्ची का अस्त-व्यस्त हालत में शव पड़ा देख घरवालों के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
ये भी पढ़ें- दलित युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव!
- लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को सूचना दे दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
- फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में तनाव बताया जा रहा है।
- तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
- पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- लोक भवन में 9 वर्षीय बच्ची पर गिरा लोहे का गेट, मौत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'मर्डर'
#6 years
#6 साल
#Accident
#aligarh
#Assault
#CCTV Footage
#crime
#Gangrape
#Gangrepe
#Gangrepe in malihabad thana lucknow
#Lathi Charge
#Loot
#Lucknow Police
#malihabad
#Minor Rape
#Minor raped murdered up Aligarh
#murder
#organ
#photo
#rap
#rape
#Road accident
#Robbery
#theft
#UP Police
#Video
#अपराध
#अलीगढ़
#एक्सीडेंट
#क्राइम
#गैंगरेप
#चोरी
#डकैती
#नाबालिग से बलात्कार
#फोटो
#बलात्कार
#बवाल
#मलिहाबाद
#मारपीट
#मासूम बच्ची के साथ रेप
#यूपी पुलिस
#लखनऊ पुलिस
#लाठीचार्ज
#लूट
#वीडियो
#सड़क हादसा
#सीसीटीवी फुटेज
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.