Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मथुरा-कृष्ण नगरी मथुरा में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया,नाबालिग बेटा ही निकला पिता का कातिल

मथुरा-कृष्ण नगरी मथुरा में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया,नाबालिग बेटा ही निकला पिता का कातिल

 

मथुरा-कृष्ण नगरी मथुरा में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है।जहां 17 साल के बेटे ने अपने ही पिता को ऐसी दर्दनाक मौत दी कि सुनकर भी रुह कांप जाए।

नाबालिग बेटे ने पिता की हत्या कर शव को पैट्रोल व एसिड डालकर जलाने और हत्या में प्रयुक्त सभी वस्तुओं को जंगल के बीच खाली पड़े प्लॉट में जला दिया।

इस सनसनीखेज घटना को अंजाम देने से पहले नाबालिग बेटे ने यू ट्यूब पर लगभग 100 बार क्राइम पेट्रोल धारावाहिक देखा।

पुलिस ने बुधवार को पिता की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी बेटे और उसका साथ देने वाली मां को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

गत 3 मई को छटीकरा स्थित वैष्णो धाम के पीछे अधजली अवस्था में पुलिस को एक लावारिश शव मिला था। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन घटना के 30 दिनों तक उसकी पहिचान नहीं हो पाई। इस घटना के 30 दिनों के बाद 31 मई को नाबालिग बेटे ने अपने पिता की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी।

पुलिस पिता की तलाश कर रही थी। तभी जांच के दौरान लापता व्यक्ति की हुलिया से मई के शुरुआत में मिले शव की समानता को देखते हुए पुलिस ने शव के पास मिले चश्मा, चप्पल, माला और बैग की पहचान नाबालिग बेटे से कराई।

बेटे ने अपने पिता का सामान पहचान लिया। पुलिस को शक होने पर बेटे , उसकी मां और बहन से अलग-अलग पूछताछ की तो हैरतंगेज कहानी सामने आई। नाबालिग बेटे की बात सुनकर पुलिस के भी पसीने छूट गए।

नाबालिग बेटे ने बताया कि उसका पिता मनोज मिश्रा गुस्से वाला था।और छोटी छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था और घर में मारपीट करता था। उसने दो मई को भी उसे और उसकी बहन को पीटा था। तभी गुस्से में एक लोहे की रॉड से पिता के सिर में मार दी। पिता के गिरने पर हाथों से उसका गला दबा दिया।

शव को मां और बेटे ने घर की छत पर छुपा दिया। रात के अधेरे में स्कूटी पर शव ले जाकर वैष्णो धाम के पीछे जला दिया। शव के पास पिता का चश्मा, चप्पल और बैग भी फेंक दिया। जिससे पुलिस को किसी तरह का शक न हो।

घर के पास पड़े खाली प्लॉट में शव को ले जाने में प्रयुक्त बोरा और गला दबाने में प्रयोग की गई धोती को जला दिया और लोहे की रॉड को फेंक दिया।

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग बेटे ने बताया कि वह यू ट्यूब पर क्राइम पेट्रोल देखता है। जिससे सबूत मिटाने और घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने के मामले मेंं बेटे और मां संगीता मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली है। दोनों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

 

Related posts

ताजनगरी में सड़को पर दौड़ता वाईफाई से लैश ऑटो बना पर्यटकों की पहली पसन्द

Ashutosh Srivastava
9 years ago

ई-लॉटरी प्रक्रिया : लखनऊ आबकारी विभाग द्वारा फुटकर दुकानों का सफल आवंटन

Desk
1 week ago

निलंबित सिपाही ने किया बालिका से रेप का प्रयास,बालिका ने कांस्टेबल पर लगाया दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप

Desk
4 years ago
Exit mobile version